राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में बरी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अभी भी बहस नहीं थमी है। हाईकोर्ट का यह फैसला अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स कह रहे हैं, ‘सलमान को गिरफ्तार कराना चाहते हो तो उन्हें आम आदमी पार्टी का विधायक बना दो।’ वहीं एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘सलमान ने चिंकारा को नहीं मारा, उन्हें एक अच्छी जगह भेजा गया है, जहां पर उनकी मूवीज नहीं हैं।’

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बहाने पीएम मोदी की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बेगुनाह हिंदू संत आसाराम बापू जेल में हैं और सलमान खान को सभी आरोपों से भरी कर दिया है। कुछ लोग अभी भी कहेंगे कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ है।’ इसके साथ ही एक यूजर ने टि्वटर पर लिखा, ‘सलमान खान नाम का नया पोकेमॉन आया है, जिसे कोई नहीं पकड़ सकता।’

बता दें, 25 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 18 साल बाद चिंकारा हत्‍या मामले में राजस्‍थान हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। 1998 में दर्ज हुए मामले में सेशंस कोर्ट ने 12 में से 11 आरोपियों को पहले ही बरी कर दिया था। अदालत ने इस बात को मानते हुए सलमान को राहत दी। निचली अदालत ने सलमान को शिकार के दो अलग-अलग मामलों में एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।

Read Also: Salman Khan Poaching Case: 18 साल बाद सलमान खान को मिली राहत, राजस्‍थान हाई कोर्ट ने किया बरी