बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर और एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी लेखनी से लोगों का खूब दिल जीता है। ‘जंजीर’ से लेकर ‘शोले’ जैसी उन्होंने कई ऐसी फिल्में लिखीं हैं, जिसने पर्दे पर तो धमाल मचाया ही, साथ ही बॉलीवुड सितारों को भी रातों-रात सुपरस्टार बना दिया है। यूं तो सलीम खान ने अपनी लेखकी से खूब सफलताएं हासिल की हैं, लेकिन उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें मर्सिडीज छोड़कर साइकिल से चलना पड़ता था। इस बात का खुलासा खुद सलीम खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान किया था।
सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था जब मेरे पास मर्सिडीज थी, लेकिन एक वक्त अब है जब हम साइकिल पर आ गए। सलीम खान के इस इंटरव्यू से जुड़ा वीडियो भी खूब सुर्खियों में है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “एक वक्त ऐसा था जब चार सालों तक मेरे पास कोई काम नहीं था।”
सलीम खान ने इंटरव्यू में आगे कहा, “उस वक्त एक स्टार ने मुझे अपने पास बुलाया। उन्होंने मुझसे कहा कि आकर मुझसे मिलो, कुछ करते हैं आपके लिए। मैं भी चला गया उनके पास, उनके दरवाजे पर अपनी साइकिल रख दी और उनके वॉचमैन को कह दिया कि इसे देखें। अंदर गया, वहां नाश्ता किया।”
सलीम खान ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “उन्होंने मेरे गले में हाथ डाला और कहा कि फिक्र मत करो। मैंने भी उनसे कहा कि मुझे कोई फिक्र नहीं है। मुझे किस्मत में विश्वास है, जो मेरी किस्मत में होगा वो मुझे मिलकर रहेगा, कोई छीन नहीं सकता और जो नहीं है तो वो तो कोई भी मुझे नहीं दे सकता। मैं बाहर आया तो वह मेरे साथ-साथ बाहर भी निकले।”
सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारी गाड़ी कहां गई। मैंने उन्हें बताया कि साइकिल पर आया था। अब जब इंसान खुद ही साइकिल पर आ गया है तो उसे क्या ही डराओगे। उसके बाद पैदल चलेगा। आप इसे स्वीकार कर चुके हो तो ठीक है। एक वक्त था जब मर्सिडीज थी, एक वक्त है कि साइकिल पर आ गए।”