मशहूर पटकथा लेखक और एक्‍टर सलमान खान के पिता सलीम खान भी टि्वटर पर आ गए हैं। सलीम खान ने मंगलवार को अपना अकाउंट बनाया। उन्‍होंने अपने शुरुआती ट्वीटस में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भारत माता की जय वाले बयान का जिक्र किया। उन्‍होंने भागवत की तारीफ की और लिखा भारत माता की जय।

सलीम खान ने एक के एक तीन ट्वीट किए। उन्‍होंने लिखा,’ मोहन भागवत ने कहा कि हमें भारत को इतना महान बनाना है कि लोग अपने आप भारत माता की जय बोलें। सलाम भागवत साब, कई लोग घमंड से कहते हैं कि वे बदले नहीं हैं। इसका मतलब है कि वे आगे नहीं बढ़ रहे हैं।’ तीसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’परिवर्तन ही विकास है। भारत माता की जय। लव, सलीम खान’

सलीम खान के एक दिन से भी कम समय में 15 हजार से अधिक फॉलोअर हो गए। सलमान खान ने पिता के टि्वटर पर आने का स्‍वागत किया। उन्‍होंने लिखा,’लव यू डैड, वेलकम टू टि्वटर।’ सलमान ने पिता के ट्वीट को रीट्वीट भी किया।