अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बार फिर बेटे का बचाव किया है। उन्होंने इसे गलत कहने वालों को गुरुवार (28 अप्रैल) को आड़े हाथों लिया। सलीम खान ने ट्वीट कर कहा कि सलमान 25 साल से लगातार विवादों में रहा है। मैंने कभी उसका बचाव नहीं किया। तब तक मैं सही था। अब पहली बार मैंने उसका बचाव तब किया है जब मुझे लगा कि वह ठीक कर रहा है। वह शराब-तंबाकू के बजाय खेल को प्रोमोट कर रहा है। अब लोग मुझे गलत ठहरा रहे हैं।
WINDING UP. Salman has been in controversy for the last 25 years regularly. Not a single time i supported him. I was known as a fair person.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 28, 2016
Now first time i support him on my belief that what he is doing is right. Instead and alcohol or tobacco he is promoting sports.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 28, 2016
सलीम खान ने ईसा मसीह का एक कोट भी लिखा- हे ईश्वर, इन्हें माफ कर दो। ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं।
and i am called unfair, arrogant and asked to apologise. “Oh lord forgive them for they know not what they do” – Jesus
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 28, 2016
बता दें कि सलमान खान को ओलिंपिक संघ ने रियो ओलिंपिक के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाया है। इसका योगेश्वर दत्त, मिल्खा सिंह और खेल जगत से जुड़ी कुछ अन्य हस्तियों ने विरोध किया। उन्हें करारा जवाब देते हुए सलीम खान ने सलमान को एंबेसेडर बनाए जाने के फैसले को सही ठहराया था।