Netflix पर Sacred Games 2 रिलीज होने के बाद सैफ अली खान ने अगला धमाका किया है। Eros International और Colour Yellow के बैनर तले बन रही अगली मूवी Laal Kaptan में सैफ एक नागा साधु के रूप में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जारी इसके टीज़र में सैफ के लुक ने सबको चौंका दिया है। NH 10 बनाने वाले डायरेक्टर नवदीप सिंह लाल कप्तान में सैफ को नई पहचान दिलाना चाहते हैं। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

सैफ अली खान आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर जहां वह अपने परिवार के साथ आउटिंग कर रहे हैं वहीं लाल कप्तान में उनका लुक सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। इंडिया में नागा साधु हमेशा से लोगों की जिज्ञासा और चर्चा का विषय रहा है, ऐसे में सैफ का उस अवतार में जाना जरूर उन्हें अलग पहचान दिला सकता है। वैसे आपको बता दें कि सैफ की वेब सीरीज Sacred Games 2 पर काफी लोकप्रिय है जोकि 15 अगस्त को ही रिलीज हुई है।

[bc_video video_id=”6070287387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मीडिया से बातचीत के दौरान इरोज इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने कहा कि, मेरे अनुसार सैफ अली खान एक बेहतरीन एक्टर हैं। वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट के अंदर छिपे टैलेंट को लोगों के सामने ला सकते हैं और इस फिल्म की गहराई को दर्शा सकते हैं। यह फिल्म कई ड्रेमैटिक कैरेक्टर्स का ग्रुप है और इसकी कहानी बहुत ही मनोरंजक होगी। ‘लाल कप्तान’ फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

(और Entertainment News पढ़ें)