करण जौहर ने भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम ना करने का फैसला लिया है। इसी वजह से उनकी अगली फिल्म जिसमें कैटरीना लीड रोल में हैं और अधर में लटक गई है। इसे वो आदित्य धर के साथ मिलकर बना रहे थे। पहले इसके लिए फवाद खान को फाइनल किया गया था। लेकिन अब जारी तनाव के बीच उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है। इसे दर्शक पहले फवाद और कैटरीना की जोड़ी के साथ देखते। अब करण ने इस फिल्म के लिए नए चेहरे की ततलाश शुरू कर दी है। ऐसी खबर है कि इसके लिए सैफ अली खान को अप्रोच किया गया है। पहले ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी जिनके अनुसार ऐ दिल है मुश्किल में छोटे नवाब को ऐश्वर्या राय के एक्स के तौर पर पेश किया जाना था लेकिन डेट्स ना होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद शाहरुख ने उस रोल को निभाया। हालांकि बाद में फवाद के चेहरे को पटौदी के नवाब से बदला जाना था लेकिन रिलीज में कम समय होने के चलते यह भी नहीं हो पाया।
इस दिवाली क्यों देखें करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’; जानिए पांच वजहें
वैसे रात बाकी के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं है। फिल्म के प्रोड्यूसर इसके लिए सिद्धार्थ के बारे में भी सोचा जा रहा है। लेकिन बार-बार देखो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए मल्होत्रा को लेने का फैसला टाल दिया गया और सैफ का नाम फाइनल हो गया। सूत्र के अनुसार अब करण ने सैफ के अनुसार स्क्रिप्ट बनाई है जो उन्हें सूट कर रही है। धर्मा प्रोडक्शन की कल हो ना हो में सैफ नजर आए थे। इसके बाद वो करण जौहर की फिल्म की हिस्सा नहीं बने।
बता दें कि जल्द मां बनने वाली बेगम बेबो और सैफ अली खान 17 अक्टूबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर वो कोई धूमधाम या शानदार पार्टी करने की जगह वह केरल के कोचि में एक दूसरे के साथ टाइम बिता रहे हैं। दरअसल सैफ कोचि में अपनी फिल्म ‘शेफ’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसलिए एनिवर्सी के मौके पर साथ रहने के लिए करीना कपूर खान भी शुक्रवार को कोचि के लिए निकल गई थीं। बता दें कि करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इससे पहले वो साथ में अच्छा समय बिताना चाहते हैं। ऐसे में कोचि से बढिया लोकेशन उनके लिए क्या हो सकती थी। सैफ के वहां होने का फायदा उठाते हुए करीना भी वहां पहुंच गईं।

