सारा अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वे अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं और एक ही महीने के अंदर उनकी दो फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं। जहां 7 दिसंबर को उनकी फिल्म केदारनाथ रिलीज़ होगी वहीं 28 दिसंबर को रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म सिंबा रिलीज़ होने जा रही है। केदारनाथ में उनके अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे। अपनी फिल्म की प्रमोशन्स में बिज़ी सारा अली खान हाल ही में इंडियन आयडल के मंच पर पहुंची।
इंडियन आयडल के मंच पर उन्होंने जज नेहा कक्कड़ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ‘फिल्मों में आने से पहले मैं बेहद मोटी थी और ट्रेडमिल पर भागने के दौरान नेहा के गाने ही मुझे मोटिवेट करते थे।’ इसके अलावा इंडियन आयडल के मंच पर ही सारा के लिए पापा सैफ ने एक बेहद स्पेशल मेसेज शेयर किया। अपने पिता का ये मेसेज सुनने के बाद सारा काफी इमोशनल भी हो गईं थी।
सैफ अली खान ने कहा कि ‘तुम मेरी सबसे बड़ी संतान हो, ऐसे में तुम मेरे लिए बेहद खास हो। मुझे आज भी याद है कि तुमने पहली बार जब बारिश को हाथ लगाया था तो तुम कितनी ज्यादा उत्साहित हुई थी। तुम्हें बात करने का बेहद शौक रहा है। जब तुम छोटी थी तो हम कई बार विलायत जाया करते थे। दो बार लंदन में और दो बार स्विटज़रलैंड में ऐसा हुआ था कि टैक्सी ड्राइवर्स ने मुझसे पैसे ही नहीं लिए थे। दरअसल तुम उन ड्राइवर्स से हाल चाल पूछने लगती थी और उनसे बातें करने लगती थी। इसी से खुश होकर इन ड्राइवर्स ने मुझसे पैसे ही नहीं लिए थे क्योंकि उनका कहना था कि तुम्हारी प्यारी बातों ने उनका दिन बना दिया है। तुम अपने करियर को शुरू करने जा रही हो और मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा फिल्मी करियर बेहद शानदार होगा।’ अपने पिता की बात सुनकर सारा भी भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि ‘मैं काफी समय से अपने पिता से अलग रह रही हूं लेकिन मुझे जब भी उनकी ज़रूरत होती है तो वे हमेशा मेरे पास होते हैं। इससे ज्यादा मैं क्या कहूं कि मैं उन्हें बेहद प्यार करती हूं।’