बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर ने ‘टशन’ फिल्म में एक साथ काम किया था। इस फिल्म से ही दोनों के प्यार की शुरुआत भी हुई थी। लंबे रिलेशनशिप के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान 16 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन जब एक्टर करीना को डेट कर रहे थे तो रानी मुखर्जी ने उन्हें कहा था कि ऐसे व्यवहार करो जैसे तुम एक आदमी को डेट कर रहे हो। रानी मुखर्जी से जुड़ी इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने अपनी पत्नी के ही चैट शो ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ में किया था।

दरअसल, करीना कपूर ने सैफ अली खान से सवाल किया था कि मॉडर्न मैरिज पर उनकी क्या राय है। पत्नी का जवाब देते हुए एक्टर ने रानी मुखर्जी की दी हुई सलाह को याद किया। उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी याद है जब हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था तो रानी ने मुझे एक सलाह दी थी।”

सैफ अली खान ने इस बारे में आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इन मायनों में किसी कामकाजी अभिनेत्री के साथ रहा था। ऐसे में रानी ने मुझसे कहा, “ऐसे व्यवहार करो, जैसे तुम किसी पुरुष के साथ रिलेशनशिप में हो।” सैफ अली खान ने इंटरव्यू में इस बात की वजह भी जाहिर की।

सैफ अली खान ने बताया, “उस वक्त रानी का मतलब था कि सामने वाले व्यक्ति को भी समान नजर से देखो बल्कि लिंग पर मत जाओ। ऐसे व्यवहार करो जैसे घर में दो हीरो आ गए हैं। दो लोग एक साथ काम कर रहे हैं और फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी। मुझे लगता है कि वह कहीं न कहीं सही भी थीं।”

सैफ अली खान से अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने कहा था, “हमारी मुलाकात पहले भी हो चुकी थी, लेकिन ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान चीजें बदल गई थीं। लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग के दौरान हम कई बार अकेले बाइक राइड पर भी जाया करते थे। उस दौरान हम खूब सारी बातें करते थे, जिससे हमारा बॉन्ड भी काफी अच्छा हो गया था।”