सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में सैफ एक पावरफुल बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सैफ के साथ ही राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा इस फिल्म के साथ ही रोहन मेहरा अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सैफ और फिल्म की पूरी टीम से कई सवाल किए गए। एक पत्रकार ने सैफ से पूछा कि पिछले कुछ समय में देश में कई घोटाले सामने आए हैं। इन घोटालों में माल्या, मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोगों का नाम सामने आया है। हज़ारों करोड़ रूपए लेकर ये लोग भाग गए हैं और सरकार केवल एक दूसरे पर आरोप लगाने का खेल खेल रही है। आपकी इस बारे में क्या राय है?
सैफ ने इस सवाल का गंभीरता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘ये बेहद भयावह है और दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में भ्रष्टाचार और स्कैम्स की घटनाएं कम होनी ही चाहिए। हम सभी एक ईमानदार बिज़नेस लाइन से हैं और फिल्मों को बनाने और बेचने की कोशिश करते हैं लेकिन आमतौर पर प्रेस फिल्म सितारों को ही टारगेट करती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मीडिया को इन बिजनेसमैन से सवाल जवाब करने चाहिए और उन्हें पकड़ना चाहिए क्योंकि असल में, हम सिर्फ छोटे लोग हैं और बड़ा गेम कहीं और खेला जा रहा है और किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग बॉलीवुड सेलेब्स पर आरोप लगाकर खुश हो जाते हैं लेकिन असल में उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए जो जनता के मेहनत से कमाए हुए पैसों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
गौरतलब है कि सैफ फिल्म बाज़ार के अलावा सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न में भी नज़र आने वाले हैं और इस नेटफ्लिक्स सीरीज़ में भी उनके साथ राधिका आप्टे नज़र आएंगी। सेक्रेड गेम्स के पहले सीज़न को जहां विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था वहीं इस सीरीज के दूसरे सीज़न को अनुराग कश्यप के साथ नीरज घेवान डायरेक्ट करेंगे। एक बिजनेसमैन और पैसों के प्रति उसके पैशन पर बनी फिल्म बाज़ार 26 ्अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।