बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान फिल्मी दुनिया के अकेले ऐसे सितारे हैं जो एक भव्य और शानदार महल के मालिक हैं। सैफ अली खान के इस पैलेस का नाम पटौदी पैलेस है, जो उनका पैतृक घर भी है। यह पैलेस दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित है। पटौदी पैलेस की अकसर तस्वीरें और वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही हैं, साथ ही कई बार सैफ अली खान भी परिवार संग वक्त बिताने वहां जाया करते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब यह महल एक्टर के हाथ से निकल गया था और नीमराणा होटल्स को लीज पर दे दिया गया था।

पटौदी पैलेस से जुड़ी इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने मिड-डे को दिये इंटरव्यू में किया था। बताया जाता था कि पटौदी पैलेस की कुल कीमत करीब 800 करोड़ रुपए हैं, जिसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि इस घर का मूल्य लगाना संभव नहीं है, क्योंकि इसके साथ बहुत सारी भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।

सैफ अली खान ने भव्य महल के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मेरे पिता का निधन हुआ था तो पटौदी पैलेस को नीमराणा होटल को किराए पर दे दिया गया था। अमन और फ्रांसिस इस महल को होटल के तौर पर प्रयोग कर रहे थे और इसकी देखभाल भी करते थे। फ्रांसिस तो खैर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने ही मुझसे कहा था कि क्या मैं इस होटल को वापस लेना चाहता हूं या नहीं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)


सैफ अली खान ने इंटरव्यू में आगे कहा, “मैंने उन्हें बताया कि मैं पटौदी पैलेस को वापस लेना चाहता हूं। ऐसे में उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगर आपको इसे वापस लेना है तो आपको हमें ढेर सारा पैसा देना पड़ेगा। जिस घर को मुझे विरासत में मिलना था, उस घर को मुझे अपने फिल्मों से कमाए गए पैसों से वापस लेना पड़ा।”

सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस के बारे में बताते हुए आगे कहा कि इस घर से इतिहास जुड़ा है, संस्कृति है, खूबसूरत तस्वीरें हैं और जाहिर है कि कुछ जमीन भी है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी और उनके दादा-दादी को भी पटौदी पैलेस के परिसर में ही दफनाया गया था।

बता दें कि सैफ अली खान का पटौदी पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है। इस महल में कुल 150 कमरे हैं, साथ ही महल में 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम, खूबसूरत ड्राइंग रूम व डाइनिंग रूम भी है।

पटौदी पैलेस को वापस पाने के बाद सैफ अली खान ने इसका नवीनीकरण भी करवाया था। इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इसमें मंगल पांडे, वीर-जारा, गांधी: माय फादर और मेरे ब्रदर की दुल्हन शामिल है।