सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे के होने को बाद नए घर में शिफ्ट किया है। ऐसे में करीना-सैफ अपने दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर के साथ बांद्रा स्थित नए फ्लैट में रह रहे हैं। इसी के साथ ही करीना-सैफ ने अपने पुराने आलीशान घर को किराए पर चढ़ाने का सोचा। मुंबई में फार्च्यून हाइट्स में स्थित सैफ करीना के इस घर की कीमत करोड़ों में है।

बता दें, करीना सैफ ने इस घर से तब नए घर में शिफ्ट किया था जब जेहा (जहांगीर) का जन्म होने वाला था। ऐसे में सैफ तैमूर को लेकर पहले ही नए घर में आ गए थे। नए घर में शिफ्ट होने के बाद सैफ करीना ने अपना पुराना लग्जरी हाउस बेचा नहीं बल्कि अब उसे कियाए पर चढ़ा दिया है। करीना सैफ का ये घर 3.5 लाख रुपए महीना रेंट पर चढ़ा है। 1500 वर्गफुट के इस अपार्टमेंट की सिक्योरिटी डिपॉजिट 15 लाख रुपए ली गई है।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया एलएलपी को अपना अपार्टमेंट किराए पर दिया है। सैफ करीना के घर के एग्रीमेंट के हिसाब से किराए पर रहने वाला शख्स इसी रेंट पर तीन साल तक रह सकता है। तीन साल पूरे होने के बाद अपार्टमेंट का किराया हर साल बढ़ता रहेगा।

खबरों के मुताबिक करीना औऱ सैफ के इस घर की कीमत 12 से 14 करोड़ रुपए है। इस फ्लैट में हर सुख सुविधा का ख्याल रखा गया है। लिफ्ट और टेरेस से लेकर 2 कार्स पार्क करने की सुविधा इसमें दी गई है।

करीना इस अपार्टमेंट में सैफ अली खान के साथ तब आई थीं जब उनकी शादी हुई थी। इसी घर में करीना का गृह प्रवेश हुआ था। इसके बाद तैमूर ने जन्म के बाद पहली बार इस घर में ही कदम रखा था। वहीं दूसरे बेटे के जन्म से पहले ही करीना और सैफ नए घर में शिफ्ट हो गए। करीना जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं इसके बाद वह अपने पुराने नहीं बल्कि नए घर में ही सीधा गई थीं।