बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। जल्द ही एक्टर फिल्म ‘भूत पुलिस’ और ‘बंटी और बब्ली 2’ में नजर आने वाले हैं। लेकिन करियर से इतर एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा था जब वह कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे। सैफ अली खान को उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से मिलने तक की अनुमति नहीं थी। वह इस बात से इतना परेशान हो गए थे कि अकसर बच्चों को याद कर रोते थे।
सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा कोलकाता के द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में किया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के वक्त उनकी बेटी सारा अली खान जहां 10 साल की थीं तो वहीं बेटे इब्राहिम अली खान की उम्र करीब चार साल थी।
इस बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, “मेरी पत्नी और मैं अलग-अलग रास्ते चले गए। मैं उनका सम्मान भी करता हूं, लेकिन हर बार मुझे यह क्यों याद दिलाया जाता था कि मैं एक बहुत बुरा पति और बहुत ही बुरा पिता हूं। मेरे वॉलेट में हमेशा मेरे बड़े बेटे इब्राहिम की तस्वीर होती थी।”
सैफ अली खान ने इस बारे में आगे कहा, “जब भी मैं उस तस्वीर को देखता था तो मैं बहुत रोता था। मैं अपनी बेटी सारा को हर वक्त याद करता था। लेकिन मुझे अपने बच्चों से मिलने तक की अनुमति नहीं थी। वे न तो मुझसे मिल सकते थे और न ही उन्हें मेरे साथ अकेले रहने दिया जाता था।”
सैफ अली खान ने इसका कारण बताते हुए आगे कहा, “ऐसा इसलिए, क्योंकि उस वक्त मेरी जिंदगी में एक महिला थी, जो मेरे बच्चों को उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी। ये बहुत ही बेतुका था और अमृता भी इस बात को अच्छे से जानती थीं। अब जब अमृता काम के लिए बाहर होती हैं तो मेरे बच्चों को उनके रिश्तेदारों के साथ रहना पड़ता है।”
इससे इतर सारा अली खान और सैफ अली खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों एक साथ कई रिएलिटी शो पर भी नजर आए हैं। वहीं फादर्स डे के खास मौके पर भी सारा अली खान ने सैफ अली खान के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं।