Saif Ali Khan: सैफ अली खान औऱ अमृता सिंह (Amrita Singh) कई साल पहले एक दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं दोनों बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अमृता के पास रहे और पले-बड़े। सैफ अली खान ने बताया था कि जब दोनों बच्चे एक्स वाइफ के पास थे तो वह अपने बच्चों से मिलने के लिए तरस जाया करते थे। इतना ही नहीं अपने बटुए में वह दोनों बच्चों की तस्वीरें भी रखा करते थे, जब जब वह अपना बटुआ खोलते वह रो पड़ते थे।

सैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- ‘मैं और अमृता अलग हो चुके थे। हम जब साथ थे तो मुझे याद दिलाया जाता था कि मैं एक बुरा पति औऱ बुरा पिता हूं। जबकि मैं अमृता का सम्मान करता था। मेरे बटुए में सारा और इब्राहिम की फोटो होती थी, मुझे अपने बच्चों की बहुत याद आती थी। ऐसे में मैं जब भी उन फोटो को देखता था तो मुझे रोना आ जाता था। मैं सारा को बहुत याद किया करता था। लेकिन मैं उनसे मिल नहीं सकता था, क्योंकि मुझे इजाजत नहीं थी। न ही वे दोनों मेरे पास आ सकते थे। मेरे साथ उन्हें अकेले रहने भी नहीं दिया जाता था। क्योंकि उस वक्त मेरी लाइफ में एक अन्य महिला थी, जो मेरे बच्चों को उनकी मां के प्रति भड़का सकती थी।’

सैफ को दोनों बच्चों सारा अली खान औऱ इब्राहिम अली खान की अच्छी परवरिश के लिए अमृता को 5 लाख रुपए देने थे। आधी रकम वह दे चुके थे पर आधी रकम उनके पास नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कहा था कि वह कहीं से भी ये करके दूंगा।

लॉक डाउन होने सेस कुछ वक्त पहले सैफ अली खान फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आए थे। फिल्म में सैफ एक जवान लड़की के पिता की भूमिका में नजर आए थे जिसे नहीं पता होता कि उसकी कोई बेटी भी है। 20 साल बाद वह बेटी अचानक अपने पिता को ढूंढते हुए आ जाती है। फिल्म में सैफ अपने एक सुपरहिट गाने में भी डांस करते दिखे थे- ‘ओले ओले’। गाना सैफ के फैंस को काफी पसंद आय़ा था। इस फिल्म में सैफ काफी फिट लग रहे हैं।