बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के यहां दीवाली के मौके समां कुछ ज्यादा ही रोशन था, इसकी वजह थी उनके द्वारा दी गई पार्टी में पहुंचे कई सारे सितारे और उनके किड्स। सितारों की इस फेहरिस्त में बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त और विद्या बालन से लेकर कई बड़े सितारों के नाम थे। इन सभी सितारों का बच्च्न परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खुद स्वागत किया। लेकिन जिस चीज ने इस माहौल में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वह थीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान। सैफ और शाहरुख उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने काफी लंबे वक्त तक इंडस्ट्री को संभाला है और ढेरों हिट फिल्में दी हैं। लेकिन अब लगता है कि उनके बाद उनके बेटे बेटियां ही इंडस्ट्री को संभालने वाले हैं।
रविवार को आयोजित की गई इस पार्टी में जब सैफ अली खान की बेटी सारा खान गाड़ी से उतरीं तो बह बहुत स्टनिंग लग रही थीं। सभी की नजरें उन्हीं पर थीं। पर्पल कलर की पारंपरिक ड्रेस में यहां पहुंचीं सारा बहुत कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। उनके पीछे-पीछे गाड़ी से सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी उतरे जिन्होंने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना और ब्लैक शूज पहने हुए थे। लेकिन सभी की निगाहें तो बस सारा पर टिकी थीं। आइए देखते हैं इस इवेंट के दौरान ली गईं सारा की कुछ तस्वीरें।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पर्पल कलर के लहंगे में इस पार्टी को अटेंड करने पहुंची।

सारा शुरू-शुरू में इस लहंगे में कंफर्टेबल नजर नहीं आईं, क्योंकि लहंगे की खूबसूरती अपनी जगह थी लेकिन इसके वजनी होने के चलते उन्हें इसे बार-बार संभालना पड़ रहा था।

बॉलीवुड जगत से आ रहीं खबरों की मानें तो सारा की अभिनय में दिलचस्पी है और वह जल्द ही किसी बॉलीवुड मूवी से डेब्यू भी कर सकती हैं।


