सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें लगातार आ रही हैं। हालांकि अब तक यह पूरी तरह साफ नहीं हो पा रहा है कि वह किस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि निर्देशक करण मल्होत्रा जल्द ही एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लाने की तैयारी में है और सारा इसी फिल्म में डेब्यू करेंगी। बड़ी खबर यह भी है कि सारा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत रितिक रोशन के साथ करने जा रही हैं। हालांकि अब तक इस खबर की किसी आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन यदि यह बात सच है तो तो सारा का फिल्मी करियर की शुरुआत दमदार होगी।

करण मल्होत्रा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सारा अब करण मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में होंगी। फिल्म का टाइटल अब तक तय नहीं किया जा सका है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2017 से शुरू किए जाने की खबरे हैं। गौरतलब है शुरू में ऐसी खबरें आई थीं कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की बेटी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल से टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू करने वाली हैं। ये भी कहा जा रहा था कि द फॉल्ट इन आर स्टार्स पर बन रही फिल्म में इशान खट्टर के साथ डेब्यू कर सकती हैं।

अनिल शर्मा के भी सारा से बात करने की बातें सामने आई थीं। अनिल चाहते थे कि सारा उनके बेटे उत्कर्ष के साथ फिल्म जीनियस में काम करें। लेकिन सारा की तरफ से अभी तक कोई खबर या कन्फर्मेशन नहीं आई थी। कुछ ही दिन पहले सारा अमिताभ बच्चन के यहां आयोजित की गई पार्टी में पहुंची थीं। सारा यहां जिस तरह ड्रेस अप होकर पहुंचीं उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सभी की नजरें उन्हीं पर थीं। पर्पल कलर की पारंपरिक ड्रेस में यहां पहुंचीं सारा बहुत कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। उनके पीछे-पीछे गाड़ी से सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी उतरे जिन्होंने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना और ब्लैक शूज पहने हुए थे।

सैफ अली खान की बेटी सारा खान जब करीना के बर्थडे पर पहुंची तो अपने लुक्स के चलते चर्चा का विषय बन गईं। (Photo: Instagram)
बॉलीवुड में अब न सिर्फ स्टार्स बल्कि उनके राजकुमारों की भी चमक बहुत चमकीली होती जा रही है। बल्कि कुछ मामलों में तो स्टार्स के बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने में उनसे भी आगे हैं। अमिताभ की नातिन नव्या हों या सैफ अली खान की बेटी सारा। शाहरुख के राजकुमार आर्यन हों या श्रीदेवी की बेटी खुशी लगभग सभी अभी से कैमरे की चमक और बॉलीवुड की दुनिया की चकाचौंध से वाकिफ हो गए हैं। अब आप इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ लीजिए- फिल्म आशिकी से मशहूर हुए दीपक तिजोरी की बेटी सारा का। (PHOTOS: INSTAGRAM)
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान।