बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और छोटे नवाब सैफ अली खान ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। मैगजीन के नवंबर इशू में न सिर्फ यह दोनों कवर पेज पर नजर आएंगे, बल्कि दोनों की कई सारी तस्वीरें भी मैगजीन में होंगी। कई तस्वीरों में करीना का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। करीना ने इस फोटोशूट के लिए शानदार सब्यसाची का लहंगा और अनामिका खन्ना का डिजाइन किया सिल्वर केप पहना है। तस्वीरों के लिए उन्होंने ज्ञान और जेग प्लासा की नोज रिंग पहनी है। सैफ ने तस्वीरों के लिए शांतनू और निखिल का डिजाइन किया कुर्ता, पैंट्स जो कि रोहित बहल की ओर से थीं, और ज्ञान ऑर्नेट ब्रूच पहना।

वीडियो- बेटे अरहान के बर्थडे पर साथ नजर आए मलाइका-अरबाज, पूरा खान परिवार हुआ जश्‍न में शामिल

इन तस्वीरों को फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर और कपड़ों के डिजाइनर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस शूट के लिए फ्रैंको ने करीना की हेयर स्टाइलिंग की है। ब्लू बैकग्राउंड में खींची गई ये तस्वीरें शानदार हैं। कई तस्वीरों में सैफ और करीना अकेले भी हैं। ऐसा नहीं है कि करीना ने इससे पहले कोई फोटोशूट नहीं कराया है। इससे पहले भी वह प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ फोटोशूट करा चुकी हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि इन तस्वीरों में वह बहुत शानदार लग रही हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं सैफ और करीना की यह शानदार तस्वीरें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान।
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर।
हार्पर्स बाजार मैगजीन के कवर पेज पर बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर।
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर।
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान।