सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एंट्री बेहद रोमांचक देखने को मिली। रविवार को आए सिंगिंग रियल्टी शो का ग्रांड फिनाले न सिर्फ म्यूजिक प्रेमियों ने देखा बल्कि उन्होंने ने भी देखा जो क्रिकेट देखने काफी पसंंद करते हैं। इस शो का सभी को इसलिए खास तौर से इंतजार था क्योंकि बीते कई दिनों से क्रिकेट प्रेमियों को पता था कि उनके फेवरेट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आने वाले हैं। लिहाजा शो में सचिन तेदुंलकर आए वो भी बेहद रोमांचक तरीके से। सचिन ने सिंगिंग शो के मंच पर भी अपनी शख्सि़यत को बेहद धमाकेदार तरीके से पेश किया। दरअसल, सचिन इस मंच पर सिंगिंग करके नहीं बल्कि बल्ला और गेंद लेकर नजर आए। सचिन अपने फेवरेट गेम के बॉल और बैट को सिर्फ हाथ में थामे हुए नहीं बल्कि बकायदा बॉल को ऊपर की ओर उछालते हुए खेलते नजर आए। सचिन की एंट्री होते ही शो में मौजूद दर्शक उनके नाम के नारे लगाने लगे। सभी ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।
https://twitter.com/shoaib2095/status/848588088389636097
सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाते हों लेकिन इसके अलावा भी उनके अंदर कई हुनर हैं। वे सिंगिंग में भी सोनू निगम के साथ डेब्यू कर चुके हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक कंपनी के लिए सचिन ने सोनू के साथ मिलकर एक सॉन्ग गाकर सिंगिंग में भी डेब्यू कर लिया है। इससे पहले सोनू और सचिन को एक साथ एप 100 के लॉन्च इंवेट में भी देखा गया था, जहां सचिन ने संगीत को लेकर अपनी रुचि लोगों के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी। लिहाजा इसके बाद दोनों ने मिलकर गाना भी गाया लिया। इन दिनों सचिन और सोनू का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
सुनिए सचिन की आवाज में यह सॉन्ग, जिसके बोल हैं ‘क्रिकेट वाली बीट पे’। इस वीडियो में आप सचिन की आवाज को भी आसानी से सुन सकते हैं। सोनू निगम के साथ गाना गाने का अनुभव कैसा रहा, इस बारे में तो सचिन ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका ये गाना सुनकर लगता है कि उन्होंने इसे काफी एन्जॉय किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=-A2gvWzGl4I
@sachin_rt on @SonyTV #IndianIdolGrandFinale Nacho Nacho Nacho sare cricket wali beat pe with thanking all team members played with him. pic.twitter.com/ulRhW80WJ5
— BHUBANANANDA NAYAK ?? (@bhubana_nanda) April 2, 2017
