Saaho poster copied: प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म देशभर में पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी सामने आ रही है। एक कलाकार ने साहो के निर्माताओं पर उससे बिना अनुमति के कलाकृति की नकल करने की बात कही है। फिल्म के एक गाने ‘बेबी वोन्ट यू टेल मी’ में इस्तेमाल किए आर्ट वर्क को लेकर शिलो शिव सुलेमान नाम के एक आर्टिस्ट ने साहो के मेकर्स पर कॉपी की आरोप लगायाहै ।
सुलेमान ने बकायदा सोशल मीडिया पर गाने में प्रयोग किए गए आर्टवर्क की तरह ही की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है। ‘पल्स एंड ब्लूम’ नाम की ये कलाकृति शिलो ने 2014 में बनाई थी। इसी आर्ट को गाने में इस्तेमाल करने से पहले उनसे परमिशन नहीं लेने संबंधी आपत्ति जताई है। देखे पोस्ट
जिस गाने की बात सुलेमान ने की है उसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं। फिल्म के इस गाने में नेचर को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है। हालांकि ये सब ग्राफिक्स के जरिए दिखाया गया है। इसी गाने के कुछ सीन्स को सुलेमान के आर्ट वर्क से प्रेरित बताई जा रही है। सॉन्ग में यह कलाकृति 59 सेकेंड के बाद दिखाई देती है। बता दें कि इससे पहले फिल्म के पोस्टर को लेकर ये बात उठी थी कि यह हॉलीवुड फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ की नकल है।
मालूम हो कि ‘साहो’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसको मशहूर तेलुगू डायरेक्टर सुजीत रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। सुजीत इससे पहले रन राजा रन जैसी फिल्म बना चुके हैं। साहो में एक्शन सीन्स की काफी भरमार है जिसके लिए मेकर्स ने काफी ज्यादा बजट इस्तेमाल किया है। फिल्म सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है।