Saaho Movie First Review : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म Saaho इसी शुक्रवार 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही साहो को लेकर अभी से देश विदेश से रिव्यू आने लगे हैं। यूएई के फेमस फिल्म क्रिटिक उमैर सांधू ने ट्वीट कर इस फिल्म् का रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने इस फिल्म को 5 में से 4 रेटिंग दी है।

साहो के रिलीज में अभी दो दिन हैं लेकिन इंडियन सिनेमा लवर्स और प्रभास के फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे। वे इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी के साथ-साथ फिल्म रिलीज की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। तो अगर आपको 48 घंटे पहले ही साहो का रिव्यू पढ़ने को मिल जाए तो कैसा रहेगा। आइए हम आपको बताते हैं कि यूएई के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट और सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर सांधू ने इस फिल्म को देखने के बाद क्या रिव्यू लिखा है।

 

@UmairFilms: साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री काफी हॉट लग रही है और दोनों ने जबरदस्त परफार्मेंस दी है।

@UmairFilms: इस फिल्म की यूएसपी यानी सबसे अहम बात है इसके एक्शन स्टंट और जबरदस्त सीन। इसके लिए प्रभास को स्टैंडिंग ओवेशन दिया जाना चाहिए।

@UmairFilms: स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स ऐसे हैं जो दिमाग में छप जाएंगे। यानी फुल मास एंटरटेनमेंट होगा।

@UmairFilms: मूवी में प्रभास की एंट्री दर्शकों के लिए पैसा वसूल है। यानी प्रभास की एंट्री के साथ ही मूवी का फर्स्ट हाफ इतना जबरदस्त है कि लोग फुल एंज्वाय करेंगे। प्रभास का वो एक्शन स्टंट्स और चेज! जबरदस्त!!

@UmairFilms: इस फिल्म में प्रभास को प्रतिपक्षी दिखाया गया है और यही मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है। वही फिल्म के स्क्रीन स्टीलर हैं। इस फिल्म में प्रभास को देखने के बाद उन पर से ध्यान ही नहीं हटता। सच कहूं तो इस फिल्म के किरदार को उनके अलावा कोई और कर भी नहीं सकता था।

@UmairFilms: साहो एक सुपर डूपर ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को निश्चित तौर पर ये महसूस होगा, अभी और..। ये फिल्म पिछले सभी रिकॉर्ड निश्चित तौर पर तोड़ेगी।