प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 को ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल हुई थी। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। अब प्रभास अपनी आने वाली फिल्म साहो के लिए भी नया टोटका अपना रहे हैं। दरअसल साहो के मेकर्स अप्रैल 2019 के आखिरी हफ्ते में इस फिल्म को रिलीज़ करना चाहते हैं। साहो के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ को ठीक उसी हफ़्ते में करने का फैसला किया है, जब 2017 में बाहुबली – द कन्क्लूजन रिलीज़ हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि प्रभास के लिए अप्रैल का महीना काफी लकी है और इसी कारण साहो को उसी समय रिलीज़ किया जाए ताकि ये फिल्म भी बाहुबली की तरह कोई चमत्कारी बिज़नेस कर सके फिल्म साहो एक साइंस फिक्शन है और कहा जा रहा है कि सितम्बर के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।
एक सूत्र के मुताबिक, ‘फिल्ममेकर्स अक्सर उन तारीखों पर खासतौर पर निगाह रखते हैं जो उन्हें पास्ट में सफलता दिला चुकी होती हैं। बाहुबली की दो फिल्में रिलीज़ होने के बाद, प्रभास की फैन फॉलोइंग में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी और चूंकि साहो फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को देश भर में रिलीज करना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने अप्रैल के आखिरी हफ्ते को फाइनलाइज़ किया है। हालांकि साहो के हिंदी वर्जन को टीसीरीज ने अपना समर्थन देने जा रहा है। इससे पहले बाहुबली के हिंदी वर्जन को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था।’