Tamilrockers Leaked Saaho Full movie online To Watch and Download: प्रभास की फिल्म ‘साहो’ रिलीज (30 अगस्त) वाले दिन ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई है। फिल्म ऑनलाइन लीक होने से भी लोगों के बीच साहो को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। हालांकि Tamilrockers पर लीक होने के बावजूद भी लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि ऑनलाइन लीक होने से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर ही दिख सकता है।

तमिलरॉकर्स ने ‘साहो’ को रिलीज के कुछ ही घंटे के बाद लीक करने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का दावा किया था। तमिलरॉकर्स पर साहो चारों भाषाओं हिंदी, मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषा में उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि साउथ में फिल्म को लेकर प्रभास के फैन्स और लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है। आलम यह है कि कई सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल होने के कारण टिकट काउंटर्स पर ताला लगा दिया गया है। फिल्म का टिकट न मिल पाने के कारण लोग फिल्म को ऑनलाइन देख रहे हैं।

‘साहो’ की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग, जानिए वीकेंड का हाल

तमिलरॉकर्स पर ‘साहो’ से पहले भी कई बड़ी फिल्में लीक हो चुकी हैं। इस लिस्ट में सलमान की भारत, अजय देवगन की दे दे प्यार दे, शाहरुख की जीरो और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान समेत कई फिल्में शामिल हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और धनुष की फिल्मों को भी तमिलरॉकर्स लीक कर चुका है। तमिलरॉकर्स नई रिलीज को निशाना बनाते हुए रिलीज वाले दिन ही लीक करने वाली कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है। लेकिन साहो तमिलरॉकर्स पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

प्रभास की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं वीकेंड में माना जा रहा है कि 200 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जाता है।