अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म रुस्तम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 50 के दशक के समय पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर नेवी अफसर रुस्तम पावरी की जिंदगी की एक झलक दे रहा है। ट्रेलर में अक्षय देशभक्ति के डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। उनका डायलॉग ‘मेरी युनीफॉर्म मेरी आदत जैसे की सांस लेना अपने देश की रक्षा करना’ जैसे डायलॉग लोगों को काफी पंसद आ रहे हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि नेवल अफसर रुस्तम पावरी के हाथों एक खून हो जाता है। इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा इलियाना, अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।