अक्षय कुमार की रुस्तम अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्षय की मूवी में से बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली मूवी बनने के बाद अब रुस्तम इस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट मूवी बन गई है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच मूवीज में से अक्षय कुमार की रुस्तम, एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 शामिल है। अक्षय कुमार की रुस्तम साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक बनकर उभरी ही। रुस्तम ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 108.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अक्षय कुमार ने अपनी ही मूवी हाउसफुल 3 को पीछे छोड़ा है। हाउसफुल 3 ने 107.7 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके साथ ही रुस्तम सुल्तान और एयरलिफ्ट के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी मूवी बन गई है।
सिनेमा बिजनेस पर नजर रखने वाले तरन आदर्श ने ट्वीट किया, ‘#Rustom [Week 2] Fri 4.41 cr, Sat 5.77 cr, Sun 6.94 cr. Weekend 2: ₹ 17.12 cr. Total: ₹ 108.02 cr. India biz. SMASH HIT!’ जिस तरह का प्रदर्शन रुस्तम कर रही है, वह जल्द ही एयरलिफ्ट को पीछे छोड़ती हुई साल 2016 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बना जाएगी। एयरलिफ्ट ने 127.8 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए ते।
रुस्तम ने इस संडे 6.94 करोड़ रुपए कमाए जो कि रितिक रोशन की मोहनजो दारो और इस सप्ताह रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी की कमाई से बहुत ज्यादा है। संडे को मोहनजो दारो ने 1.55 करोड़ और हैप्पी भाग जाएगी पहले वीकएंड में 10 करोड़ रुपए कमा लिए।
टिनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित मूवी में इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा ने भी रुस्तम में अहम रोल किया है। यह मूवी 60 के देश के नानावटी केस पर आधारित है।
Read Also: साल 2016 में रुस्तम पहले सप्ताह में सुल्तान के बाद बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी!

