टीवी के जाने-माने सितारे रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला 21 जून को शिमला में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। रूबीना और अभिनव की शादी के फंक्शन में इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स भी शरीक हुए थे जिसके बाद दोनों ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। उनकी पूरी सेरेमनी किसी सपने से कम नहीं थी। अब रूबीना ने शादी के करीब 17 दिनों के बाद पति अभिनव के साथ अपनी खूबसूरत जर्नी को एक गाने ‘एक नवी जिंदगी’ के जरिए साझा किया है।
गाने को रूबीना ने ही लिखा और गाया है। गाने को अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने डिस्क्रिप्शन लिखा, ”जिंदगी मेरी गहरी अभिव्यक्ति है जिसे लोग लाइफ कहते हैं और जब प्यार और जीवन सह-अस्तित्व में है तो वे प्रेरित होते हैं। यह गाना मेरे द्वारा लिखा और गाया गया है और यह हमारे शादी वाले दिन प्रीमियर हुआ था। इसे आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।” यहां तक की रूबीना ने अपने संगीत के फंक्शन में खुद गाते हुए एक गाने पर अभिनव के लिए परफॉर्मेंस दी थी। ‘तेरिया मोहब्बतें’ हिंदी और पंजाबी भाषा में मिक्स था जो रूबीना की ओर से अभिनव के लिए गिफ्ट था।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रूबीना इन दिनों ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में लीड भूमिका में नजर आ रही हैं, उनके अपोजिट विवियान डिसूजा हैं। वहीं दूसरी ओर अभिवन शुक्ला ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में नजर आ रहे हैं। शो में अभिनव निगेटिव रोल अदा कर रहे हैं। शो में दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा भी लीड रोल में हैं। शो टीआरपी चार्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।


