काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों के बंद करने के फैसले को लेकर लगातार दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीएम के इस फैसले के बाद जहां उद्योग जगत और बैंकरों की लगातार एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी इस पर अपना-अपना रियक्शन दे रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते मंगलवार की रात को अचानक 500 और 1000 रूपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया। जिसके बाद से मोदी सरकार के इस फैसले के बाद चारो और इसी की चर्चा है। आम जन से लेकर बॉलीवुड तक सभी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर टॉलीवुड तक सभी ने ट्वीटर के जरिए सरकार के इस फैसले को सही बताया है। लोगों का मानना है कि यह कालाधन रखने वालों पर बड़ा वार है।
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम किया है और इसे नए भारत का जन्म कहा है…..
केआरके ने पीएम मोदी के इस कदम को काले धन पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की संज्ञा दी है। उन्होंने सरकार का पहला सबसे बढ़िया कदम बताया है। उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर एक नहीं बल्कि कई ट्विट किए।
आजाद भारत में आज पहली बार, ग़रीब आराम की नींद सोयेगा, और गरीब होने की ख़ुशी भी मनायेगा? जबकि बेचारा अमीर, ताज़ा ताज़ा ग़रीब बन्ने पर रोयेगा!
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2016
फिलहाल जिनके पास काला धन नहीं हैं वो सब Twitter, Facebook n WhatsApp पर है। बाकी सब हिसाब लगा रहे हैं, कि कितने का चूना, लग गया है!???
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2016
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
अनुपम खेर ने इसे सौ सुनार की एक लौहार की कहा है.. अनपम ने हाल ही एक अमीरों पर एक तंज कसा।
Imandaar SUKHI, Baimaan DUKHI.
ईमानदार सुखी, बेईमान दुखी।:)— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 9, 2016
Sau sunar ji, ek lohar ki.
सौ सोनार की, एक लोहार की। जय हो.:)— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 8, 2016
आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही है।
परेश रावल ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या भारत में कोई अमेरिकी चुनाव के बारे में जाने को इच्छुक है।
There is rarely anyone in India today who is interested in the outcome of US election !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 8, 2016
आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे???
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 8, 2016
ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है….बधाई इसके बाद आज ही उन्होंने एक वीडियो शेयर यर किया…जिसमें बॉलीवुड सॉन्ग अच्छा चलता हूं है।
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
Ae Dil Hai Mushkil! pic.twitter.com/DEVMb6ptrn
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016