Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 20 October 2018 Episode: सलमान खान ने बताया कि सुरभि राणा ने घर के अंदर स्मोकिंग नहीं की थी और उन पर लगे आरोप गलत हैं। सलमान ने रोमिल से उनके सीक्रेट के बारे में बात की। सलमान ने कहा कि रोमिल एक महिला को देखते ही प्यार कर बैठे थे लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वो लड़की नहीं बल्कि एक लड़का था। सलमान ने शिवाशीष को घर का कप्तान बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने दीपक को बताया कि सबा कप्तानी टास्क में दीपक की मदद की कोशिश कर रही थी लेकिन उसने सबा की बात पर ध्यान ही नहीं दिया। सलमान ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने टास्क परफॉर्म क्यों नहीं किया। श्रीसंत ने बताया कि उन्हें पैर में 12 सर्जरी हुई हैं और इसलिए उन्हें अपना टास्क बीच में छोड़ना पड़ा। वही सुरभि ने कहा कि श्रीसंत घर का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
सलमान ने कहा कि श्रीसंत को लोग एक क्रिकेटर के तौर पर देख रहे हैं और इतनी आसानी से हार मानने पर आपको इंप्रेशन गलत पड़ता है। सलमान ने घरवालों से पूछा कि आखिर क्यों घरवाले श्रीसंत के गुस्सा होने पर उनकी साइड होते हैं वहीं सुरभि के गुस्सा होने पर सब उनका साथ छोड़ देते हैं। जसलीन ने कहा कि उन्हें सुरभि से डर लगता है क्योंकि कई बार वे उन्हीं इंसान को गालियां देने लगती हैं जो उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहा होता है।
अनूप ने कहा कि उनका बेड सुरभि के बेड से दूर रखा जाए वहीं सुरभि ने कहा कि वे अनूप की इज्जत करती हैं और वे भी चाहती हैं कि उनका बेड भी अनूप के बेड से दूर होना चाहिए क्योंकि वे भी उन्हीं की तरह डिप्लोमैटिक हो सकती हैं।घरवालों ने इस हफ्ते सुरभि राणा को घर का गुनहगार बनाया। उन्हें पनीशमेंट रूम में टॉर्चर के लिए जाना है। लेकिन वेजेटेरियन होने के नाते वे रूम में नहीं जाती हैं और उनकी जगह रोमिल टॉर्चर रूम में जाते हैं। सलमान ने बताया कि सृष्टि और करणवीर इस हफ्ते सुरक्षित हैं। श्रीसंत दीपिका कक्कड़ से गुस्सा हैं क्योंकि वे सुरभि राणा के साथ संबंध बेहतर की कोशिश कर रही हैं।
श्रीसंत दीपिका कक्कड़ से गुस्सा हैं क्योंकि वे सुरभि राणा के साथ संबंध बेहतर की कोशिश कर रही हैं।
घरवालों ने इस हफ्ते सुरभि राणा को घर का गुनहगार बनाया। उन्हें पनीशमेंट रूम में टॉर्चर के लिए जाना है। लेकिन वेजेटेरियन होने के नाते वे रूम में नहीं जाती हैं और उनकी जगह रोमिल टॉर्चर रूम में जाते हैं
सलमान ने बताया कि सृष्टि और करणवीर इस हफ्ते सुरक्षित हैं।
अनूप ने कहा कि उनका बेड सुरभि के बेड से दूर रखा जाए वहीं सुरभि ने कहा कि वे अनूप की इज्जत करती हैं और वे भी चाहती हैं कि उनका बेड भी अनूप के बेड से दूर होना चाहिए क्योंकि वे भी उन्हीं की तरह डिप्लोमैटिक हो सकती हैं।
सलमान ने घरवालों से पूछा कि आखिर क्यों घरवाले श्रीसंत के गुस्सा होने पर उनकी साइड होते हैं वहीं सुरभि के गुस्सा होने पर सब उनका साथ छोड़ देते हैं। जसलीन ने कहा कि उन्हें सुरभि से डर लगता है क्योंकि कई बार वे उन्हीं इंसान को गालियां देने लगती हैं जो उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहा होता है।
सलमान ने कहा कि लोग आपको एक क्रिकेटर के तौर पर देख रहे हैं और इतनी आसानी से हार मानने पर आपको इंप्रेशन गलत पड़ता है।
सलमान ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने टास्क परफॉर्म क्यों नहीं किया। श्रीसंत ने बताया कि उन्हें पैर में 12 सर्जरी हुई हैं और इसलिए उन्हें अपना टास्क बीच में छोड़ना पड़ा। वही सुरभि ने कहा कि श्रीसंत घर का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
सलमान ने शिवाशीष को घर का कप्तान बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने दीपक को बताया कि सबा कप्तानी टास्क में दीपक की मदद की कोशिश कर रही थी लेकिन उसने सबा की बात पर ध्यान ही नहीं दिया।
सलमान ने रोमिल से उनके सीक्रेट के बारे में बात की। सलमान ने कहा कि रोमिल एक महिला को देखते ही प्यार कर बैठे थे लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वो लड़की नहीं बल्कि एक लड़का था।
सलमान खान ने बताया कि सुरभि राणा ने घर के अंदर स्मोकिंग नहीं की थी और उन पर लगे आरोप गलत हैं
श्रीसंत, दीपिका और सुरभि जेल में हैं। सुरभि और श्रीसंत एक दूसरे पर कमेंट करने से बचते हैं। दीपिका श्रीसंत को शांत करने की कोशिश कर रही हैं।