फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हमेशा रोमांटिक जॉनर का जिक्र करते हैं। बॉलीवुड में भी इस तरह की मूवीज को काफी पसंद किया जाता है। ओटीटी पर आज के समय में सीरीज काफी ज्यादा मौजूद है, लेकिन चुनिंदा बेहतरीन सीरीज खोजना इतना आसान भी नहीं है। खैर, आपको इसके लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए बेस्ट रोमांटिक सीरीज की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको भी उनकी याद आ जाएगी, जिनसे आप प्यार करते हैं।
उफ्स अब क्या होगा
रोमांटिक और कॉमेडी का फुल डोज इस सीरीज में देखने को मिलेगा। वेब सीरीज की कहानी रूही के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इस सीरीज को आईएडीबी पर 6.2 की रेटिंग मिली है। अगर आप भी इस तरह की सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
लिटिल थिंग्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज लिटिल थिंग्स को खूब पसंद किया गया है। इसमें ध्रुव और कविता की प्यारी-सी कहानी को दिखाया गया है, जो हर कपल को उसकी लव स्टोरी की याद दिलाती है। शहरी रिश्तों की सादगी और भावनाओं ने इस सीरीज को और बेहतरीन बना दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार से पहले तान्या मित्तल ने बदल दिया गेम प्लान, इस दुश्मन को क्यों बनाया दोस्त?
मिसमैच्ड
आधुनिक दौर की कॉलेज लव स्टोरी को मिसमैच्ड सीरीज में शानदार ढंग से दिखाया गया है। इसमें टेक्नोलॉजी और इमोशन दोनों का तड़का लगाया गया है। प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की जोड़ी को इस सीरीज में हद से ज्यादा पसंद किया गया है। इस सीरीज ने यह साबित कर दिया है कि ओटीटी लवर्स को किसी भी सीरीज में रोमांस का तड़का अच्छा लगता है।
फील्स लाइक इश्क
प्यार और रिश्तों को फील्स लाइक इश्क सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। आप चाहे तो इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। खास बात है कि इसकी कहानी में आप पूरी तरह डूब जाएंगे। साथ ही, आपको यह अपने प्रेम की याद दिला देगी।
आई एम मिच्यौर
रश्मि अगडेकर और ओमकार कुलकर्णी स्टारर यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो एक बार जरूर सीरीज का लुत्फ उठाए।