सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। केदारनाथ की रिलीज के बाद ही सारा की रणवीर सिंह स्टारर ‘सिंबा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं एक शो में रोहित शेट्टी ने इस बात का खुलासा कि सारा अली खान ने सिंबा में रोल के लिए उनसे मिन्नतें की थी।
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह ने सारा अली खान से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को साझा किया है। जिनमें से एक यह है कि सिंबा में रोल पाने के लिए सारा ने रोहित से मिन्नतें की थीं और यही बात रोहित को भा गई थी। रोहित ने कहा, ”सिंबा में रोल के लिए उसने (सारा अली खान) मिन्नतें मांगे। यह सुनकर मैं रोने लगा। जरा सोचिए, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी रोल के लिए मिन्नतें मांगे। सैफ ने एक बार भी ‘सिंबा’ में उसे लेने के लिए मुझसे नहीं कहा।”
वहीं कुछ समय पहले सारा अली खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ”इस साल सैंटा ने आकर मुझे दो फिल्में केदारनाथ और सिंबा दीं।” सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगौर भी अपनी पोती की सफलता से बेहद खुश हैं। सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ”दादी को मुझ पर गर्व है। उन्हें ढेर सारे संदेश मिल रहे हैं। दादी ने मां को भी एक मैसेज किया है जो मेरे लिए सबसे बढ़कर है। एक ऐसा कैरेक्टर जो दर्शकों के अलावा परिवार के लोगों को भी 30 सेकेंड के लिए जोड़ दे, यह ही सबकुछ है।”
बता दें कि रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी, तीसरे दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन75 करोड़ रुपए हो गया है।