सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। पहले सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आने वाली थीं। लेकिन किसी कारण फिल्म की शूटिंग पूरी न होने के चलते फिल्म लटकी हुई है। इधर, सैफ और अमृता की बेटी सारा अब रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सारा के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह हैं।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और करण जौहर ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर इस बारे में सूचना दी थी कि फिल्म सिंबा में सारा अली खान भी होंगी। रोहित ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसमें करण रोहित के साथ बीच में सारा अली खान भी नजर आ रही हैं। अब रोहित की फिल्म ‘सिंबा’ में सारा को जो कैरेक्टर प्ले करने के लिए दिया गया है, उसमें सारा की मॉम अमृता ने कुछ फेर बदल करवाए हैं। मिड-डे रिपोर्ट के मुताबित, अमृता ने करण और रोहित से कह कर सारा के रोल में थोड़े बदलाव कराए हैं। सारा की पहली फिल्म होने के चलते मॉम अमृता बेटी सारा को लेकर थोड़ी कंसर्न हैं। इसके चलते वह अपनी बेटी को स्क्रीन पर एक दम परफेक्ट रूप में देखना चाहती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता के इंस्ट्रक्शन्स के चलते फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम किया जा रहा है। स्क्रिप्ट में सारा के रोल को फ्रेम में बढ़ाया गया है, जिससे लीडिंग लेडी को स्क्रीन पर ज्यादा वक्त मिल सके। सोर्स के मुताबित, ‘राइटर्स दोनों पार्ट्स में दोबारा काम कर रहे हैं। यह सारा की डेब्यू फिल्म है, तो अमृता नहीं चाहतीं कि फिल्म में रणवीर जैसे दमदार एक्टर के सामने सारा फीकी लगें।’

https://www.jansatta.com/entertainment/