रोहित खंडेलवाड मिस्टर वर्ल्ड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह इवेंट लंदन के साउथपोर्ट थिएटर में हुआ। 19 जुलाई को हुए इस फिनाले में रोहित को विनर अनाउंस किया गया। बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में अलग-अलग देशों से 47 कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। लेकिन सबको कड़ी टक्कर देते हुए हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल ने बाजी मार ली। इस खिताब को जीतने पर रोहित को 50 हजार डॉलर बतौर प्राइज मनी दिए गए। रोहित ने मेन इवेंट के दिन निवेदिता साबू का डिजाइन किया हुए टक्सेडो पहना था।
