जब से स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने आठ साल का लीप लिया है। तब से शो में कुछ ना कुछ परेशानियां आती जा रही हैं। कुछ दिनों पहले शो के लीड एक्टर करन मेहरा यानि नैतिक ने शो छोड़ दिया था। बता दें कि नैतिक पिछले सात साल से इस शो से जुड़े हुए थे। अब खबर है कि नैतिक के ऑनस्क्रीन बेटे नक्ष ने भी शो छोड़ दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक नक्ष (रोहन मेहरा) ने रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए स्टार प्लस के शो को बाय बाय कहा है। बिग बॉस 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
अब शो के डायरेक्टर नए नक्ष को ढूंढने में लग गए है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रोहन ने इस बारे में बता दिया है और प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें छोड़ने का फैसला ले लिया है। वह रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं जिसमें उनकी पर्सनैलिटी का एक नया पहलु सामने आएगा। हमें उम्मीद है कि हमें नया नक्ष जल्द मिल जाएगा।
एक तरफ जहां ऑन स्क्रीन पति और और बेटा शो छोड़ चुके हैं। वहीं लीड एक्ट्रेस हिना खान यानि अक्षरा अपने स्टार टैंट्रम्स की वजह से सुर्खियों में हैं। शो के यंग स्टार्स पर ज्यादा फोकस करने की शिकायत कर वह शो छोड़ने की धमकी भी दे रही हैं। जब नैतिक ने शो छोड़ा था तो उन्होंने बताया था कि वह तबीयत ठीक ना होने की वजह से शो छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था,” मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। मेरे डॉक्टर ने मुझे रेस्ट लेने की सलाह दी है। चैनल और शो के निर्माता बेहद अच्छे हैं हमने सारे उपाए करके देख लिए लेकिन मुझे लगता अब मुझे आगे बढ़ना चाहिए। जब आप इतने लंबे समय से एक शो कर रहे होते हैं तो थकान हो जाती है। ये एक लंबा सफर था। मेरे जाने पर हर कोई इमोशनल हो गया। मेरा स्पॉट बॉय ये अभी तक मानने को तैयार नहीं है कि मैं शो छोड़ रहा हूं।”
Read Also:स्विटजरलैंड में मस्ती कर रही हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की पूरी टीम, PHOTOS
Read Also:बहुत ग्लैमरस है छोटे पर्दे की ये बहू, इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखती है असली झलक

