‘रॉकस्टार’ फिल्म के ‘कतिया करूं’ गाने से चर्चा बटोरने वाली गायिका हर्षदीप कौर अपने पुराने मित्र मनकीत सिंह के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शुक्रवार को गुरुद्वारे में दोनों ने शादी की और इस जानकारी को उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लोगों के साथ साझा किया।
हर्षदीप (28) ने ट्वीट किया, ‘‘कल अपने सबसे अच्छे दोस्त मनकीत सिंह के साथ शादी की, बस आप लोगों के आशीष की जरूरत है।’’
Got married to my Best Friend Mankeet Singh yesterday… Need your blessings 🙂 https://t.co/e1rq1iVyJY
— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) March 21, 2015
उन्होंने फेरे लेते हुए फेसबुक पर अपनी एक फोटो भी साझा की है जिसमें उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना है और मनकीत ने शेरवानी।
हर्षदीप ने ‘इक ओंकार’ (रंग दे बसंती), ‘हीर’ (जब तक है जान) और ‘कबीरा’ (ये जवानी है दीवानी) जैसे गानों को भी अपने सुरों से सजाया है।
