एक्ट्रेस रिया सेन ने हाल ही में शिवम तिवारी के साथ सात फेरे लिए हैं। वहीं रिया इस वक्त अपने हसबेंड के साथ हनीमून पर हैं। इस बीच रिया ने अपने हनीमून की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके चलते यह तस्वीर फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रिया अपने पति को किस करती हुई दिख रही हैं। रिया ने इस तस्वीर को बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। रिया तस्वीर के साथ लिखती हैं, ‘किसिस फॉर मिस्टर’। बता दें रिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ अगस्त के महीने में शादी की। वहीं दोनों अपना हनीमुन प्रॉग में मना रहे हैं।

इस तस्वीर के सोशल मीडिया में आने से रिया के लाखों मेल फैंस के दिल टूट रहे हैं। वहीं पिक्चर में रिया के फैंस उन्हें कॉमेंट भी कर रहे हैं। रिया के फैंस तो ये तक कह रहे हैं, कि ‘प्लीज उन्हें किस मत करो।’

जल्द ही रिया सेन एकता कपूर की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2.2 में नजर आएंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन स्क्रीन पर अपने बोल्ड सीन के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब वह इस सीरीज में भी बोल्ड अंदाज में ही पेश की जाएंगी। हाल ही में रिया की शादी हुई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने शादी के बाद इस तरह के सीन को लेकर अनकंफर्टेबल होने की बात कही है।

#kisses for #mrs and a #heart for #art 

A post shared by Riya Sen (@riyasendv) on

पिछले दिनों रिया सेन एकता कपूर की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2.2 के लिए शूट कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके और एक्टर निशांत मलकानी के बीच कुछ बेड सीन फिल्माए जाने थे। तभी उन्होंने अपने को-स्टार की पैंट नीचे खींच ली। एक्ट्रेस रिया के इस कदम के बाद सब हैरान रह गए। रिया सेन ने खुद इस बात को कुबूल करते हुए कहा कि उन्होंने बेड सीन फिल्माए जाने के दौरान ऐसा किया था।

La vida es pura pasión

A post shared by Riya Sen (@riyasendv) on

इस सीन को फिल्माने के दौरान वहां जो लोग मौजूद थे उन्होंने बताया कि रिया सेन ने शॉर्ट के दौरान निशांत की पैंट खींची। जब पैंट ज्यादा नीचे जाने लगी तो वह वहां रुक गईं। वहीं रिया का ये कदम कहीं न कहीं एक मेसेज भी दे रहा है, कि हर बार औरतों को ही एक्सपोज करने के लिए क्यों कहा जाए। रिया अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करती हुई बताती हैं, ‘वह चाहते थे कि मैं ज्यादा से ज्यादा एक्सपोज करूं, इसके बाद मेरे दिमाग में ये आइिया आया। वहीं शॉर्ट के बीच मैंने इस घटना को अंजाम दिया।’