अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म ‘बैंजो’ इसी शुक्रवार (23 सितंबर) को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिव्यू मिल रहा है। फिल्म में रितेश का किरदार एक सड़कों पर बैंजो बजाने वाले म्यूजिशियन का है जो अपनी काबिलियत और जिद के चलते काबयाबी की बुलंदियों पर पहुंचता है। फिल्म के प्रमोशन के लिए रितेश ने बहुत मेहनत की है और इसी धारा में उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल से बातचीत में अपने पैशन के बारे में बताया। जी नहीं रितेश का पैशन एक्टिंग बिलकुल भी नहीं है। आपको बता दें कि जब रितेश से उनके पहले प्यार के बारे में पूछा जाता है तो वह बताते हैं कि उनका पहला प्यार जेनेलिया डिसूजा नहीं बल्कि फोटोग्राफी है।
रितेश ने बताया कि जेनेलिया ने खुद उन्हें एक कैमरा गिफ्ट किया था और उनके शौक को आगे ले जाने को कहा था। इसके बाद जेनेलिया की बात मानते हुए उन्होंने एक निजी ट्यूटर हायर किया जो उन्हें कैमरा की तकनीकी बातें सिखा सके। रितेश अपने फोटोग्राफी के शौक को लेकर इतना गंभीर थे कि जब वह शूटिंग के दिनों में व्यस्त हुआ करते थे तो उनका ट्यूटर शूटिंग के सेट पर पहुंच कर उन्हें फोटोग्राफी सिखाता था। रितेश ने बताया कि वह कुछ वक्त पहले दुबई भी गए थे जहां उन्होंने फोटोग्राफी की एक वर्कशॉप भी ली थी।
फिल्म में रितेश का नाम तरात है, जिसे म्यूजिक से प्यार है। उसे अपनी जिंदगी में सिर्फ इज्जत कमानी है। इसमें एक्ट्रेस नरगिस फखरी उसकी मदद करती हैं। नरगिस (क्रिस्टीना) का अपना खुद का बैंड है। बेन्जो एक म्यूजिक बेस्ड फिल्म है, जिसमें एक्शन का तड़का भी लगाया गया है। फिल्म में रितेश देशमुख मुंबइया लुक में दिख रहे हैं। पहली बार है जब रितेश नरगिस के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म‘बैन्जो’एक मराठी फिल्म की रीमेक है। रितेश और नरगिस पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव हैं और प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला हैं।
