बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के घर खुशियों की लहर दौर गई है।
जी हां ‘खूबसूरत’ जेनेलिया डिसूजा ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशी को रितेश ने अपने दोस्तों और चाहने वालों को सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर के दी।
It’s a BBBOOOOYYYYYY!!!!!!!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 25, 2014
जेनेलिया ने बेटे को जन्म 25 नवंबर, मंगलवार को शाम के समय दिया।
वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट करके रितेश-जेनेलिया को दी बधाई…
Congratulations @Riteishd and @geneliad on the arrival of the greatest gift ever. Welcome to the parents club!!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2014
रितेश के अच्छे दोस्त और निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने यह ट्वीट किया…
And humongous congratulations to @Riteishd and @geneliad on being proud parents to a baby boy!!!!! Love you lots!!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) November 25, 2014
अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी दी बधाई, उन्होंने ट्वीट किया…
Heartiest congratulations to my dearest @Riteishd and new mama @geneliad!! Welcome to the best time in ur life!!! :-))
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) November 25, 2014
रितेश और जेनेलिया की लव-स्टोरी काफी लोकप्रिय है। आज के युवा इन दोनों की तरह ही खुद के प्यार को अंजाम देना चाहते हैं। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। रितेश और जेनेलिया को हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में एक साथ देखा गया था।