ऐक्टर ऋषि कपूर काफी वक्त से ट्विटर पर हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बोल के लिए ट्रोल होते रहते हैं। कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर ने पीओके पर दिये गए फारूक अबदुल्ला के बयान का समर्थन किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक प्रेग्नेंट महिला का मजाक उड़ाया। अब ऋषि कपूर ने एक्टर कपिल शर्मा के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट जारी किया है।
इस पोस्ट में ऋषि कपिल शर्मा को उनकी अप कमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच ऋषि कपूर कपिल को मुबरकबाद देते-देते बड़ी गलती कर गए। ऋषि कपूर ने कपिल के लिए किए ट्वीट में लिखा, ‘सिंसियर गुड विशिज, आपकी डेब्यू फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट मेरे दोस्त। ‘फिरंगी’ बहुत अच्छी लग रही है।’ बता दें, कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
कपिल की ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म नहीं है। इससे पहले भी कपिल शर्मा बड़े पर्दे पर साल 2015 में आई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में नजर आ चुके हैं। फिलहाल ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब कपिल कैसे देंगे इसका सबको बेसब्री से इंतजार है। लेकिन ट्विटर यूजर्स ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सर ये डेब्यू फिल्म नहीं है उनकी, कभी तो ठीक ठाक पोस्ट कर लिया करो।’
Sincere good wishes and all the best to my friend @KapilSharmaK9 for his debut film “Firangi” Looking good!!!! pic.twitter.com/oQXo65wb5c
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 23, 2017
तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है, ‘दारू मैंने पी ली है, सिर पर मेरे चढ़ गई है। रोक सको तो रोक लो, कपिल की पहली मूवी फिरंगी आ रही है।’
सरजी आज सुबह सुबह स्टार्ट कीये क्या?? सोडा नाही तो पाणी सही लेलो!!ये दुसरी फिल्म हैं कपिल की
— बापुसाहेब शिंदे (@iam_bapss) November 23, 2017
Sir defence me ‘Debut as a producer’ likh dijiye. Maza aayega.
— Captain Jack Sparrow (@dixarth) November 23, 2017