दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जल्द ही अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की मेजबानी वाले टीवी शो ‘रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अभिनेता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को पांच करोड़ बार देखे जाने के लिए सिमी की तारीफ भी की।

ऋषि ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए एक तस्वीर जारी की, जिसमें सिमी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “धन्यवाद.. यूट्यूब पर ‘रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ पांच करोड़ लोगों ने देखा।”

सिमी ग्रेवाल के साथ ऋषि ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कभी-कभी’, ‘कर्ज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, “शानदार! बहुत खुश हूं सिमी, आपने यह उपलब्धि लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से हासिल की है। हमें आपके शो ‘रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ की जल्द से जल्द जरूरत है।”

टॉक शो ‘रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। 1997 में शुरू हुए इस शो में जैकी चैन, देव आनंद, रेखा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और गौरी खान जैसी हस्तियों ने अपनी निजी और पेशेवर जीवन के अनुभव साझा किए हैं।

 

करण मल्होत्रा की फिल्म अग्नीपथ में रौफ लाला के किरदार में अभिनेता ऋषि कपूर।

 

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर

 

ऋषि कपूर और रणबीर कपूर[/caption]