सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए बताया है कि उन्हें किस तरह के विलेन वाले रोल करना पसंद है। मालूम हो कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में 2012 में बनी फिल्म ‘अग्नीपथ’ में ऋषि रौफ लाला नाम के एक ड्रग डीलर और गैरकानूनी बिजनेस करने वाले शख्स का रोल अदा कर चुके हैं। इस फिल्म में विलेन के तौर पर ऋषि के काम की बहुत तारीफ हुई थी और कई लोग उन्हें दोबारा विलेन के रोल में देखना चाहते हैं। ट्विटर पर जब उनके एक फैन ऋषि से कहा, “सर मैं आपको एक बार फिर विलेन के किरदार में देखना चाहूंगी। प्लीज एक बार फिर से करिए।” इसके जवाब में ऋषि ने कहा, “मैं एक मांसल रोल करना चाहूंगा जिसे अपने दांतों के बीच रख सकूं।” साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कब होता है जब एक एक्टर रोल को मिस नहीं करना चाहता। ऋषि ने बताया, “स्क्रिप्ट में लिखे एक शानदार कैरेक्टर को एक अभिनेता कभी नहीं छोड़ सकता।”

गौरतलब है कि ऋषि आखिरी बार फिल्म “कपूर एंड संस” में एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आए थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भी थे। हाल ही में ऋषि कपूर ने अपना 64वां जन्मदिन मनाया है। इस दिन पूरे बॉलीवुड ने इस महान अभिनेता को बधाइयां दीं। मालूम हो कि ऋषि तकरीबन 40 साल से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मेरा नाम जोकर, बॉबी, खेल-खेल में, हम किसी से कम नहीं, कर्ज और प्रेम रोग जैसी हिट फिल्में दी हैं। ऋषि की आखिरी फिल्म कपूर एंड संस थी जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया था।
Must get a meaty role which I can get my teeth into. Actor cannot go beyond a well written character in the script https://t.co/we8Y3nCfeL
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 5, 2016
@chintskap @943MYFM sir we want to see u as a villain please do it once again 😀
— FaTema (@Ifatzzy) September 5, 2016