अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली डिबेट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रख दी। ट्विटर पर यह डिबेट ट्रेंड हुई और लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो और फोटोज को खूब शेयर किया। दोनों ही दावेदारों ने एक दूसरे की नीतियों और मॉडल्स की खूब आलोचना की। अब जब हर ओर इस मुद्दे को लेकर चर्चा हो रही थी तो भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता था। अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट करके बताया कि जिस दौरान होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में यह डिबेट हो रही थी, वह लगातार टीवी से चिपके हुए थे। वह कुछ तर्कपूर्ण होने की उम्मीद कर रहे थे।
गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के लिए की जाने वाली डिबेट को धीरे-धीरे ही सही पर सबसे ज्यादा लोग देखते हैं। यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले राजनीतिक इवेंट्स में से एक है। बहुत से लोग इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कर रहे थे। कोई किसी को भी सपोर्ट कर रहा हो, कोई भी जीत रहा हो, इस वक्त यह सिर्फ डिबेट के बारे में है – लेफ्ट, राइट और सेंटर में। सिर्फ ऋषि कपूर ही नहीं बल्कि अभिनेत्री प्रीती जिंटा और मिनी माथुर ने भी इस डिबेट से संबंधित तस्वीरें और वीडियो ट्वीट किए। जहां मिनी ने लिखा कि ट्रंप थर्ड कंट्री के देशों को ऐसे देखते हैं जैसे उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए वहीं, प्रीती ने लिखा- आतिशबाजी शुरू हो गई है। प्रीती ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ट्रंप को आग उगलने वाले एक डायनासोर की तरह दिखाया जबकि हिलेरी को आंखों से बिजली की किरणें छोड़ने वाली एलियन की तरह दिखाया गया।
Love how Trump refers to third world countries like they should be gased off the planet #PresidentialDebate
— Mini Mathur (@minimathur) September 27, 2016
https://twitter.com/realpreityzinta/status/780581044898504705?ref_src=twsrc%5Etfw
Hofstra. Watching the Presidential Debate on CNN. No screaming please just sensible talk! pic.twitter.com/Eu29GRFFHh
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 27, 2016
https://twitter.com/realpreityzinta/status/780576724090097664?ref_src=twsrc%5Etfw
READ ALSO: क्या आपने देखी महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ ये क्यूट तस्वीरें?

