जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताई है। ऋषि कपूर 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे। ऋषि के जाने से कपूर खानदान ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी मातम का माहौल पसरा है। पर्दे पर वह एक बेहतरीन कलाकार और निजी जिंदगी में जिंदादिल इंसान थे। उनके जाने के बाद तमाम लोग उनकी जिंदादिली के किस्से बयां कर रहे हैं।
जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैंने अपने प्यारे दोस्त ऋषि कपूर को खो दिया। हमारी पहली मुलाकात 1973 में बंगलुरु में हुई थी। वे वहां ‘बॉबी’ के एक चैरिटी शो में हिस्सा लेने आए थे और मैं वहां ‘शोले’ की शूटिंग के लिए था। हम दोनों शाम को मिले और 47 सालों की दोस्ती शुरू करने के लिए कुछ घंटों तक बात करते रहे। अलविदा प्यारे दोस्त।’
Today I have lost a dear friend Rishi kapoor. We had first met in Banglore in 1973 .He had come for a charity show of Bobby n I was there for Sholay’s shooting We met in the evening n kept talking till the wee hours to begin a friendship for 47 yrs. Good bye dear friend !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 30, 2020
उधर, सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने कहा कि अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन आ गया है। उन्होंने लिखा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं? मैंने उसे गोद में खिलाया है, वह 6 माह का था तब से मैंने उसे देखा है। ऋषि जी के निधन की खबर सुन काफी दुखी हूं। उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरे लिए यह दर्द असहनीय है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
Kya kahun? Kya likhu kuch samajh mein nahi aaraha hai.Rishi ji ke nidhan se mujhe bahut dukh ho raha hai.Unke jaane se film industry ki bahut haani hui hai. Ye dukh sehena mere liye bahut mushkil hai.Bhagwan unki aatma ko shanti pradan karein.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020
लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया। जहां उनका दाह संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर, ऋषि के बड़े भाई रणधीर, करीना कपूर खान, उनके पति सैफ अली खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और रणबीर, आलिया भट्ट और अनिल अंबानी सहित 25 लोग मौजूद थे। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शवदाह गृह पहुंचे इन सभी लोगों ने मास्क और दस्ताने पहन रखे थे।
Mumbai: Randheer Kapoor, Saif Ali Khan, Kareen Kapoor Khan and Alia Bhatt arrive at Chandanwadi crematorium for last rites of #RishiKapoor pic.twitter.com/GqivyjBz9R
— ANI (@ANI) April 30, 2020
ऋषि कपूर अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली बार दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए ऋषि को संक्रमण के कारण वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
