अमिताभ बच्चन अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और यादें शेयर करते रहते हैं। आज यानि 14 जुलाई को उन्होंने कपूर खानदान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर का कैप्शन लिखके वक्त बिग बी से एक गलती हो गई। फिर क्या था ट्विटर पर पैनी नजर रखने वाले ऋषि कपूर ने अमिताभ की गलती पकड़ ली और तुरंत जवाब दे दिया। ये तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा,  “Amazing moment : Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Shashi Kapoor with their Mother..” बिग बी की गलती को सुधारते हुए ऋषि ट्वीट किया, “Sir,with due respects,the youngest is my aunt,Urmila Sial.Earlier we all thought too,until Umi aunty threw a fit lol”