ट्विटर पर अपने कमेंट्स और बिंदास बोल के लिए पहचाने जाने ऋषि कपूर के रडार पर इस बार ‘ZARA’ ब्रैंड आ गया है। दरअसल ऋषि कपूर को इस ब्रैंड की प्रमोश्नल सट्रैटेजी कुछ खास पसंद नहीं आई। फिर क्या था अपने ‘मन की बात’ करते हुए ऋषि कपूर ने इस पर कमेंट दाग दिया।

 

ऋषि के रडार पर ZARA

ZARA ने जल्द शुरू होने वाली अपनी सेल के प्रमोशन के लिए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं। इन तस्वीरों अजीब डिजाइन का लो-हाई टॉप और रिब्ड जींस थी। इस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ऋषि ने लिखा, ‘ इन दो के साथ एक भीख मांगने वाला कटोरा फ्री है’। ऋषि के इस ट्वीट को अबतक 1.5 लाख लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इनमें करण जौहर भी शामिल हैं। ट्विटर का किस तरह इस्तेमाल किया जाए ये ऋषि कपूर बखूबी जानते हैं। यही वजह है कि वह अकसर अपने ट्वीट्स के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। इस बार तो उनका यह ट्वीट सच में ZARA को भी एक बार सोचने पर मजबूर कर देगा।