ऋषि कपूर ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म बेफिक्रे को 1989 में आई फिल्म चांदनी का अपडेट वर्जन बताया है। ऋषि के अनुसार चोपड़ा की आने वाली रोमांटिक फिल्म श्रीदेवी की फिल्म चांदनी का अपडेटिड वर्जन है। ऋषि ने ट्वीट करके लिखा कि ब्रेफिक्रे काफी उम्दा हॉट ट्रेलर है। चांदनी का 2016 अपडेटिड एडल्ट वर्जन। आकर्षक स्थान, प्राकृतिक अभिनेता, शरारत, कॉमेडी, रोमांस सब कुछ है इसमें। यशराज की इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। दोनों एक्टर्स के बीच फिल्म में कई किसिंग सींस फिल्माए गए हैं। लगभग दोनों के बीच फिल्म में 25 लिपलॉक सीन हैं। इसकी वजह से यह फिल्म लोगों के लिए चर्चा का मुख्य विषय बन गई है। इसके पोस्टर में भी दोनों ही लीड एक्टर्स को लिपलॉक करते हुए दिखाया गया है। आठ सालों बाद आदित्य चोपड़ा ने किसी फिल्म को डायरेक्ट किया है। एक निर्देशक के तौर पर यह चोपड़ा कि चौथी फिल्म है।
डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं दीपिका पादुकोण; कहा- ‘मां नहीं होती तो मैं यहां नहीं होती’
बता दें कि ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर भारतीय समयनुसार सोमवार रात 12 बजे जारी कर दिया गया था। फिल्म की पूरी युनिट इस मौके पर फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर ऐफिल टावर पर मौजूद थी। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें सब कुछ सपने सरीखा लग रहा है। ‘बेफिक्रे’ के ट्रेलर लांच के अलावा यह रणवीर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसका निर्देशन उनके लॉन्च करने वाले आदित्य चोपड़ा ने किया है। अभिनेता ने कहा, ‘‘यह असल में बहुत अद्भुत लग रहा है। मेरी फिल्म का ट्रेलर ऐफिल टॉवर पर जारी किया जा रहा है और यह आदित्य चोपड़ा की फिल्म है।’’
Read Also: महिलाओं के बारे में रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
"Befikre". An outstanding hot trailer! Chandni ka 2016 updated "adult version". Exotic locale,natural actors, naughty,witty,funny, romantic!
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 11, 2016
रणवीर ने मीडिया से कहा, ‘‘जो कुछ हो रहा है मुझे उसपर विश्वास नहीं हो रहा है। फिर से मेरी जिंदगी में ऐसी चीजें हो रही हैं जिन्हें लेकर मुझे भरोसा नहीं हो रहा। इसलिए ट्विटर पर मेरे परिचय में लिखा है कि मैं एक सपना जी रहा हूं।’’ रणवीर ने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से ही अपने फिल्म करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद भी उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के लिए ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘किल दिल’ और ‘गुंडे’ जैसी कई फिल्में की हैं। फिल्म में बतौर हीरोइन काम कर रही है। वाणी ने भी यशराज की ही फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से फिल्म करियर की शुरूआत की थी। 28 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं घबरायी हुई हूं, डरी हुई हूं, उत्साहित हूं और शाम शुरू होने को लेकर बेताब हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे जैसा महसूस हो रहा है, उससे कुछ और बेहतर हो सकता है, और यह सच में मेरी जिंदगी में हो रही सबसे ऐतिहासिक चीज है।’’
Read Also: बेफिक्रे के ट्रेलर को रणवीर सिंह ने कहा सपना तो वाणी कपूर हुई नर्वस

