बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हाल ही में अपने और अली फैजल के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में थीं। अपनी लाइफ में मस्त ऋचा को किसी से न कोई परेशानी है न कोई दिक्कत। तभी तो एयरपोर्ट में लैंड करने के बाद काफी देर तक उनका लगेज न मिलने पर भी वह चिल नजर आईं। हुआ यूं कि ऋचा एयरपोर्ट पर अपने सामान मिलने का इंतजार कर रही थीं। वहीं उनका ये इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया। इस दौरान ऋचा फिर भी चिल नजर आईं।
वहीं उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा किया चिलिंग ट्वीट किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब चटकारे लिए। ऋचा के काफी देर तक वेट करने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें ऋचा ने उस एयरलाइंस को टैग कर दिया जिससे वह ट्रेवल कर के आई थीं। उन्होंने 1987 की फिल्म ‘इज्जत’ का एक गाना जो आशा भोसले ने गाया है ‘ मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है…’ इसे एयरलाइंस को टैग कर दिया।
.@jetairways Morning!https://t.co/4XKZ82gjNE
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 8, 2017
इसके एक घंटे के बाद जब उन्हें उनका सामान मिल गया तो ऋचा ने दोबारा एयरलाइंस को ट्विटर पर कुछ टैग किया। ऋचा ने इस बार 1978 की फिल्म डॉन का एक गाना ‘जिसका मुझे था इंतजार’ गाना टैग कर दिया। इसके बाद तो जिसने भी ऋचा के ये ट्वीट देखे, वह इन ट्वीट्स पर कॉमेंट करने लगे। कई लोगों ने ऋचा के इन ट्ववीट्स को एयरलाइंस के लिए बिलकुल सही बताया। तो वहीं ऋचा के फैंस ने इन ट्वीट्स को खूब एंज्वाय भी किया।
.@jetairways https://t.co/8EEScbuHcE. GOT IT THANKS!
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 8, 2017
Be a voice not an echo. #voiceout #speakyourmind #beyourself
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on
