बॉलीवुड में रिलेशनशिप और अफेयर्स की खबरें आती ही रहती हैं। वहीं अब बॉलीवुड में एक और कपल अपना रिलेशनशिप अनाउंस कर चुका है। जी हां, फुकरे एक्टर अली फैजल और ऋचा चड्ढा दोनों की प्रेम कहानी सबके सामने आ गई है। आखिरकार ऋचा और अली ने इस बात को कुबूल कर ही लिया कि दोनों एक दूसरे के करीब हैं। साल 2013 में फिल्म फुकरे आई थी। तभी से अली और ऋचा दोनों एक दूसरे के करीब आए। एक इंटरव्यू के दौरान अपने और ऋचा के रिलेशनशिप को लेकर फैजल कहते हैं कि यह हमारी फ्रेंडशिप है जिसे काफी वक्त हो गया है। अली कहते हैं कि ‘हमारा रिलेशनशिप बहुत स्पेशल है।’
एचटी को दिए इंटरव्यू में फैजल आगे बताते हैं, ‘ आशा करता हूं कि यह आखिरी बार होगा जब मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करूं। हम बहुत खुश हैं, बहुत खुश हैं।’ एक सूत्र के मुताबिक, ‘दोनों एक्टर्स एक ब्रांड शूट के दौरान मिले थे, अली की इस बीच अथॉरेटी से थोड़ी नोक झोंक हो गई थी। इसके बाद अली को लोकल जेल जाना पड़ा। वहीं ऋचा नेअली की बेल कराई थी। ‘
बता दें हाल ही में ऋचा और फैजल वेनिस फिल्म महोत्सव पर पहुंचे। फेस्टिवल में अली की ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके चलते अली फैजल वहां पहुंचे थे। इधर अली की जिंदगी का इतना बड़ा दिन था, इसके चलते ऋचा चड्ढा भी उन्हें सपोर्ट करने वहां आ पहुंची। इस दौरान ऋचा अपने कथित बॉयफ्रेंड का हौंसला बढ़ाती हुई नजर आईं। फिल्म फुकरे में ऋचा चड्ढा ‘भोली पंजाबन’ के रोल से लोगों की नजरों में आईं वहीं फिल्म में अली ने जफर भाई का रोल प्ले किया था। अब जल्द ही दोनों स्टार्स की डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘फुकरे 2’ में साथ नजर आएंगे। हाल फिलहाल में ‘फुकरे 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया।