कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में सलमान खान के साथ एक नया चेहरा नजर आएगा। अपनी इस फिल्म में नई एक्ट्रेस के लिए रेमो ने आॅडिशन भी शुरू कर दिए हैं। पिछले साल एक लीडिंग से बातचीत में रेमो ने ऐसा हिंट दिया था कि वह अपनी इस नई फिल्म के नए नया चेहरा ढूंढ रहे हैं। हाल ही में रेमो ने आॅफिशल रेमो डिसूजा मोबाइल एप लॉन्च किया है। अपनी इस एप के जरिए रेमो एक अलग तरह का टैलेंट खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा इस एप के जरिए उनके फैन्स लेटेस्ट अपडेट भी जान पाएंगे। रेमो की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इस फिल्म की कहानी एक उम्रदराज डांसर पिता और उसकी 13 साल की महत्वकांक्षी बेटी पर आधारित होगी।
बताया जा रहा है सलमान जल्द ही अपने इस रोल के लिए तैयारी शुरू करेंगे। अपने इस कैरेक्टर के उन्हें अपना वजन घटाने के साथ डांस ट्रेनिंग भी लेनी होगी। अपनी एप लॉन्च के मौके पर ने बताया था कि वह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सलमान को इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई, अब वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। साथ ही इस मौके पर रेमो ने बताया कि सलमान को कोरियोग्राफ करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि वह सलमान के फैन हैं और सलमान उनके फेवरेट एक्टर भी हैं। रेमो ने कहा कि जो इंसान आपके काफी नजदीक हो उसके साथ काम करने से ज्यादा और कुछ मजेदार नहीं हो सकता। फिलहाल सलमान टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी।
टाइगर जिंदा है में सलमान और कैटरीना की जोड़ी पर्दे पर पांच साल बाद नजर आएगी। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी की इस फिल्म के बाद यह दोनों अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में भी साथ काम करने वाले हैं। जल्द ही सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ चीनी अभिनेत्री झूझू दिखाई देंगी।