पॉप गायक रेमो फर्नांडीज ने एक स्थानीय अदालत से मंगलवार को कहा कि वह एक लड़की को उनके द्वारा अपशब्द कहे जाने के आरोप की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने कभी भी उनके बयान के लिए उनसे संपर्क नहीं किया।
रेमो पर आरोप है कि उनके बेटे की कार से उक्त लड़की को कथित तौर पर टक्कर मारे जाने के बाद उन्होंने लड़की के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। रेमो के वकील राजीव गोमेज ने रेमो की अंतरिम जमानत याचिका पर दलील पेश करते हुए गोवा की बाल अदालत से कहा, ‘मैं (अदालत के समक्ष) शपथपत्र में यह शपथ लेता हूं कि मैं गोवा में ही हूं। क्या जांचकर्ता अधिकारी ने मुझे नोटिस जारी किया? जांचकर्ता अधिकारी ने मेरा बयान लेने के लिए क्या किया?’
अदालत ने रेमो की याचिका पर अगली सुनवाई सात जनवरी के लिए स्थगित कर दी। 62 वर्षीय गायक के खिलाफ 17 साल की लड़की के प्रति गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तीन दिसंबर को अभद्र भाषा प्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। गायक के बेटे जोहान द्वारा चलाई जा रही कार से कथित तौर पर टक्कर लगने के बाद लड़की का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था। सरकारी वकील कृष्णा सांझगिरी ने आरोप लगाया कि रेमो पिछले चार दिन से राज्य में होने के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। न्यायाधीश वंदना तेंदुलकर के समक्ष उन्होंने दलील दी, ‘आपको जांच में भाग लेना चाहिए था। जब (अग्रिम जमानत) का मामला अदालत के समक्ष लंबित है तो फिर आपको पुलिस के समक्ष हाजिर होने का नोटिस जारी करने का सवाल ही कहां उठता है?’
सांझगिरी ने कहा कि इस मामले में और अधिक जानकारी के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सात जनवरी का दिन तय किया है। ज्ञात हो कि इस मामले में दो समन जारी होने के बावजूद पुलिस के समक्ष नहीं पेश होने की वजह से रेमो के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
रेमो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आयर्स रोड्रिग्स ने अदालत के समक्ष कहा कि पीड़िता के खिलाफ क्रूरता की शुरुआत पहले दिन यानी एक दिसंबर को ही हो गई थी, जब रेमो के बेटे द्वारा चलाई जा रही कार से उसे टक्कर मारी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रेमो खुद भी कार में मौजूद थे। वह कार में ही बैठे रहे और उन्होंने एंबुलेंस नहीं बुलाई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेमो ने घटनास्थल पर लड़की को अपशब्द कहे। लड़की के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की होने के कारण अस्पताल में कई लोगों द्वारा उसकी मदद किए जाने की ओर इशारा करने के बाद रेमो के व्यवहार पर उन्होंने कहा, ‘इस तरह का व्यवहार ऐसे व्यक्ति को बिल्कुल नहीं जंचता, जो कि पद्मश्री जैसे उच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हो।’
रेमो के वकील ने कहा कि यह अपराध कथित तौर पर तीन दिसंबर को हुआ था लेकिन शिकायत 17 दिसंबर को दर्ज कराई गई। जब यह शिकायत दर्ज कराई गई तब गायक को यूरोप टूर के लिए रवाना हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके थे।