हिंदी सिनेमा की तीन क्लासिक फिल्मों का रीमेक बनने जा रहा है। बुधवार को इसकी घोषणा की गई है। हृषिकेश मुखर्जी की ‘मिली’ जिसमें अमिताभ बच्चन और जया साथ में नजर आए थे, इस फिल्म को दोबारा बनाया जाएगा। इसके अलावा गुलजार की ‘कोशिश’ और 1972 में आई ‘बावर्ची’ के भी रीमेक की घोषणा की गई है। इन फिल्मों की रीमेक की घोषणा राधिका आपटे स्टारर ‘मिसेस अंडरकवर’ की डायरेक्टर अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने की है।

इस वक्त फिल्मों के रीमेक पर काम चल रहा है। फिल्म निर्माता अनुश्री मेहता और जादूगर फिल्म्स के अबीर सेनगुप्ता और एसआरएस प्रोडक्शंस के समीर राज सिप्पी मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाले हैं।

कोशिश साल 1972 में आई थी और इस फिल्म को गुलजार ने डायरेक्ट किया था। इसमें जया बच्चन और संजीव कुमार ने अभिनय किया था। हृषिकेश मुखर्जी की ‘बावर्ची’ सदाबहार फिल्म है, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं। इसमे राजेश खन्ना, जया बच्चन, असरानी जैसे कलाकार भी थे। वहीं ‘मिली’ में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अशोक कुमार थे।

फिल्मों के रीमेक को लेकर अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने कहा वह इन तीन मशहूर फिल्मों को नया रूप देने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा,”यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है क्योंकि ‘कोशिश’, ‘बावर्’ची और ‘मिली’ भारत और दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। ये फिल्में महान गुलज़ार साब और ऋषि दा द्वारा बनाई गई हैं जिन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए फिल्म निर्माण के मानक स्थापित किए हैं। ये वो फिल्में हैं जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं और ये वो कहानियां हैं जिन्हें नई पीढ़ी को भी देखना चाहिए; हमारी समृद्ध सिनेमाई विरासत को जानने के लिए।”

फिल्म निर्माताओं ने कहा, हम उम्मीदों, जिम्मेदारी पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन फिल्मों का रीमेक बनाया जाएगा जो दूर-दूर तक दर्शकों के दिलों को छूएगा। प्रसिद्ध निर्माता एनसी सिप्पी के पोते और राज सिप्पी के बेटे समीर राज सिप्पी ने कहा कि क्लासिक्स को नए और मॉडर्न लुक के साथ फिर से पेश किया जाएगा।