रेखा एक ऐसी अदाकारा हैं जो न सिर्फ अपने जमाने में बहुत लोकप्रिय थीं बल्कि अब भी उनके फैन्स की संख्या कम नहीं है। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाने वाली रेखा को उनके किस्सों के लिए भी जाना जाता है। बॉलीवुड जगत में रेखा से जुड़े इतने दिलचस्प किस्से हैं कि उन पर एक पूरा शो तैयार हो सकता है। ऐसा ही एक किस्सा है ऋषि कपूर की शादी का जब रेखा शादी में एक मेहमान के तौर पर पहुंची और सभी कैमरा दूल्हा दुल्हन को छोड़कर रेखा की ओर मुड़ गए। आइए आपको बताते हैं कि क्या थी इसकी वजह और ऐसा क्यों हुआ।
22 जनवरी 1980 को जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का मौका था। नीतू रेखा की अच्छी दोस्त थीं। आरके स्टूडियो को दुल्हन की तरह सजाया गया था। अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके माता पिता समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शादी में शरीक हुई थीं। अमिताभ मनमोहन देसाई से बात कर रहे थे और जया अपनी सास तेजी बच्चन के साथ बैठी हुई थीं। उसी वक्त रेखा ने सफेद साड़ी में एंट्री की, उन्होंने माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगा रखी थी। लेकिन जिस चीज ने उन सभी का ध्यान खींचा वह था उनकी मांग में लगा सिंदूर। सभी कैमरा तत्काल ऋषि और नीतू से हटकर रेखा के नए लुक को कैप्चर करने के लिए मुड़ गए। सभी यह जानना चाहते थे कि क्या रेखा ने शादी कर ली है। सिने ब्लिट्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ऋषि और नीतू को मुबारकबाद देने के बाद आर.के. स्टूडियो के बगीचे में जाकर खड़ी हो गईं। लेकिन उनकी आंखे लगातार अमिताभ को ताक रही थीं। थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद रेखा अपनी क्लोज फ्रेंड स्नेहलता पांडे के पास गईं जो एक डॉक्टर थीं। इसके कुछ देर बाद वह अमिताभ के पास जाकर खड़ी हो गईं। सभी नजरें अब इन दोनों पर थीं। वे दोनों कुछ देर तक सामान्य बातचीत करते रहे। स्टारडस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वह कुछ देर तक तो धैर्यपूर्वक खड़ी रहीं और फिर उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे।
हालांकि बाद में रेखा ने यह साफ किया कि उस दिन रेखा सीधे एक शूट से लौट रही थीं और उनके माथे पर लगा सिंदूर और गले में पड़ा मंगलसूत्र उनके मेकअप का हिस्सा था जिसे वह हटाना भूल गई थीं। हालांकि 1982 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जब रेखा को ‘उमराव जान’ फिल्म के लिए अवार्ड दिया जा रहा था तब नेशनल अवार्ड फंक्शन में उन्होंने नीलम संजीव रेड्डी के सवाल के जवाब में कहा था कि जिस शहर से वह आती हैं वहां सिंदूर लगाना एक फैशन है।
READ ALSO: रेखा को तब एक रोमांटिक गाना शूट करना था, वह शूटिंग के सेट पर पहुंची और फिर…
READ ALSO: जब कलकत्ता से शादी करके पहली बार घर लौटीं अभिनेत्री रेखा और सास ने उठा ली चप्पल
यह वाकया और रेखा की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई किस्से यासिर उस्मान की किताब रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी में बताए गए हैं।

