फिल्म अभिनेत्री रेखा अपने अभिनय के साथ ही साथ अपने निजी जीवन के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनके और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के कथित रोमांस के किस्से फिल्मी गॉसिब के शौकीनों का प्रिय विषय रहा है। फिर भी ऐसे मौके बहुत ही कम आए होंगे जब अमिताभ या रेखा ने खुलकर साफ-साफ बताया होगा कि उनके बीच क्या था या क्या नहीं था। लेकिन रेखा के जीवन पर आयी नई किताब “रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी” में इस रिश्ते के बारे में नई बातें सामने आई हैं। इस किताब के लेखक हैं यासिर उस्मान। किताब में किए गए तमाम चौंकाने वाले खुलासों में एक है, अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्मी जोड़ी टूटने के पीछे की वजह का सामने आना।
किताब के अनुसार अमिताभ बच्चन ने जया के कारण ही रेखा के संग कभी काम न करने का निर्णय लिया था। रेखा ने बताया है, “एक बार मुकद्दर का सिकंदर फिल्म के ट्रायल से कमय मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी। जया सामने की सीट पर बैठी थीं और उनके माता-पिता उनके पीछे। वो उन्हें उतना साफ नहीं देख सकते थे जितना मैं देख पा रही थी। और मैंने फिल्म में हमारे लव सीन के दौरान जया की आंखों से आंसू निकलते देखे। उसके एक हफ्ते बाद इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कहने लगा कि उसने (अमिताभ) अपने प्रोड्यूसरं से कह दिया है कि वो मेरे संग काम नहीं करेगा। हर किसी ने मुझे इसके बारे में बताया लेकिन उसने एक शब्द नहीं कहा। जब मैंने उससे इसके बारे में पूछना चाहा तो उसने कहा कि मुझसे इसके बारे में कुछ मत पूछो, मैं एक शब्द नहीं बोलूंगा।”
[jwplayer oj4SUWAx]
किताब में उस्मान ने बताया है कि जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची तो वहां हंगामा बरपा हो गया। वहां मौजूद मेहमानों और मीडिया ने रेखा की मांग में सिंदूर देखकर ये अंदाजा लगाया कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। इतना ही नहीं जब उसी पार्टी में रेखा अमिताभ के पास जाकर उनसे बातचीत करने लगीं तो चारों तरफ कानाफूसी होने लगी और वहां मौजूद जया बच्चन के चेहरे पर हवाइयां उड़ती देखी गईं।
किताब में रेखा ने ये भी बताया है कि जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने एक शेर पढ़ा तो उसे लोगों ने अमिताभ के लिए समझ लिया जबकि उन्होने वो शेर जया बच्चन के लिए पढ़ा था।
Read Also: बिना अंतरंग हुए नहीं जा सकते किसी मर्द के करीब- रेखा